देश

मध्य प्रदेश: बेरोजगारी, किसानों की समस्यों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बंदर के हाथ में उस्तरा' के साथ जताया विरोध

कांग्रेस का कहना है कि उनके इस प्रदर्शन का उद्देश्य यह बताना था कि बीजेपी सरकार के हाथ में सत्ता का उस्तरा आ जाने से वह प्रदेश की जनता के हितों को निरंतर चोट पहुंचा रही है।

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बंदर के हाथ में उस्तरा' के साथ जताया विरोध
भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बंदर के हाथ में उस्तरा' के साथ जताया विरोध 

मध्य प्रदेश के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक बंदर का मास्क पहने हुए और हाथ में उस्तरा भी लिए दिखे। 

Published: undefined

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों एवं निर्णयों के खिलाफ अपनी आपत्ति को दर्ज कराते हुए कांग्रेस विधायक दल ने "बंदर के हाथ में उस्तरा" कहावत का सांकेतिक प्रदर्शन किया।

कांग्रेस का कहना है कि उनके इस प्रदर्शन का उद्देश्य यह बताना था कि बीजेपी सरकार के हाथ में सत्ता का उस्तरा आ जाने से वह प्रदेश की जनता के हितों को निरंतर चोट पहुंचा रही है।

Published: undefined

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बंदर रूपी बीजेपी सरकार के हाथ में उस्तरा आ गया है और वह युवाओं के रोजगार, प्रदेश की स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और किसानों के अधिकारों पर बेरहमी से उस्तरा चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं, कानून-व्यवस्था अस्त-व्यस्त है और किसान न्याय और अधिकारों के लिए तरस रहे हैं।

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता की मूल समस्याओं से मुंह मोड़कर केवल राजनीतिक स्टंट में लगी है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल जनता की आवाज बनकर हर मोर्चे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करता रहेगा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह प्रदेश की जनता के हितों, अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों से लेकर विधानसभा तक संघर्ष जारी रखेगी।

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस लगातार जनसमस्याओं को लेकर अनोखा प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले कांग्रेस विधायक किसानों की समस्याओं को लेकर 'चिड़िया चुग गई खेत' की झांकी के साथ प्रदर्शन कर चुके हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined