देश

एमपी सरकार समस्याओं के निपटारे के लिए आपके घर तक आएगी, ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ नाम से कार्यक्रम शुरू

मध्य प्रदेश में जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार से नए अभियान की शुरुआत की है। ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ नाम से शुरू किए गए कार्यक्रम से सरकार ने जनता के घर पर पहुंचकर समस्याओं को निपटाने का अभियान शुरू कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

मध्य प्रदेश में जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार से नए अभियान की शुरुआत की है। 'आपकी सरकार-आपके द्वार' नाम से शुरू किए गए कार्यक्रम से सरकार ने जनता के घर पर पहुंचकर समस्याओं को निपटाने का अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और अफसर माह में दो दिन गांवों में पहुंचेंगे। राज्य सरकार ने गांव के लोगों की समस्या गांव में ही निपटाने के मकसद से 'आपकी सरकार, आपके-द्वार' अभियान का सिलसिला शुरू किया है। अभियान के पहले दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी में कई लोगों से बातचीत की। साथ ही अपने पुत्र और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ के ट्वीट को री-ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, "स्वíणम मध्यप्रदेश की ओर बढ़ते कदम, आपकी सरकार आपके द्वार की पूरे मध्यप्रदेश में शुरुआत, प्रदेश सरकार जनता के द्वारा, जनता के लिए और जनता की सरकार है।"

Published: undefined

राज्य सरकार द्वारा तय किए गए रोडमैप के अनुसार, अभियान के पहले दिन गुरुवार को मंत्री, विधायक, कलेक्टर और विभिन्न विभागों के अधिकारी जिले के एक गांव में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं, उसके बाद उन्होंने कई सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिले के एक विकासखंड के एक गांव में लगे जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के प्रयास किए गए।

Published: undefined

सरकार का मानना है कि प्रदेश की लगभग 70 फीसदी आबादी अब भी गांवों में रहती है और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिले में आना पड़ता है। इससे न केवल समय एवं धन की बर्बादी होती है, बल्कि परेशानी भी होती है। ग्रामीणों की समस्याओं का गांव में ही निराकरण, उनकी रोजमर्रा की जरूरतों और विकास संबंधी मांगों की पूर्ति के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है।

Published: undefined

सरकार ने तय किया है कि 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह में कलेक्टर जिले के कम से कम दो गांवों का दौरा करेंगे। इसके साथ शिविर आयोजित कर उनमें मंत्रियों, विधायकों तथा जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंगे। प्रत्येक मंत्री, विधायक एक माह में कम से कम दो विकास खंडों पर लगने वाले ऐसे शिविरों में शामिल होंगे।

Published: undefined

इस अभियान के तहत तय किया गया है कि इन शिविरों में जो आवेदक अपनी समस्याओं को लेकर आएंगे, उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। यदि किसी समस्या का तत्काल निराकरण नहीं किया जा सकता हो, तो निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिए जाएंगे तथा इसकी सूचना संबंधित आवेदक को भी दी जाएगी।

शिविरों के आयोजन से पहले आयोजन की सूचना मुनादी तथा अन्य तरीकों से ग्रामवासियों को दी जाएगी। शिविरों की तिथियों का निर्धारण हाट-बाजारों को दृष्टि में रखकर किया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined