देश

महाराष्ट्र: मनोज जरांगे पाटिल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू, मराठों के लिए आरक्षण की मांग

जरांगे उस मसौदा अधिसूचना के क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं जिसमें कुनबियों को मराठा समुदाय के ‘सगे सोयरे (रक्त संबंधी)’ मानते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण दिया जा सके।

जरांगे ने मराठा आरक्षण के लिए शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन
जरांगे ने मराठा आरक्षण के लिए शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन फोटोः सोशल मीडिया

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे के तहत मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आरक्षण अधिकार कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने शनिवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। यह पिछले 16 महीनों में उनकी सातवीं भूख हड़ताल है।

आरक्षण मांग के अलावा जरांगे ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की है।

Published: undefined

जरांगे उस मसौदा अधिसूचना के क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं जिसमें कुनबियों को मराठा समुदाय के ‘सगे सोयरे (रक्त संबंधी)’ मानते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण दिया जा सके।

बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर 2024 को अपहरण कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Published: undefined

जालना जिले के अंतरवाली सरती गांव में संवाददाताओं से बात करते हुए जरांगे ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मराठा समुदाय की मांगों पर ध्यान देंगे, जिसमें उन्हें ओबीसी श्रेणी में शामिल करना और देशमुख को न्याय दिलाना शामिल है।

उन्होंने कहा, "मराठा समुदाय ने विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन का समर्थन किया था और अब समय आ गया है कि सरकार अपने वादे पूरे करे।"

Published: undefined

उन्होंने ऐसे लोगों को कुनबी प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की, जिन्हें आवश्यक रिकॉर्ड मिल गए हैं।

एक सितंबर 2023 के बाद से यह उनका सातवां अनिश्चितकालीन अनशन है। उस समय पुलिस ने अंतरवाली सरती में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined