देश

महाराष्ट्र: गृह विभाग पर अड़ी शिवसेना, अरुण सावंत बोले- देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे तो...

शिवसेना नेता ने कहा कि पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम के रोल में थे तो उनके पास गृह विभाग था। हमने अपनी ओर से उन्हें पूरा समर्थन दिया था। हम चाहते हैं कि उसी प्रकार से मंत्रालयों का हस्तांतरण हो।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिनों बाद आखिरकार बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को आजाद मैदान में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शिंदे गुट अभी भी कई मामलों में सहमत नहीं दिख रहा। शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने गृह विभाग की मांग की है। यह विभाग पिछली महायुति सरकार में देवेंद्र फडणवीस के पास था।

Published: undefined

शिवसेना नेता अरुण सावंत ने बुधवार को कहा कि अभी मुख्यमंत्री चुनना बाकी है। देवेंद्र फडणवीस को आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। मैं महायुति और शिवसेना की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। मैं कहना चाहता हूं कि पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम के रोल में थे तो उनके पास गृह विभाग था। हमने अपनी ओर से उन्हें पूरा समर्थन दिया था। हम चाहते हैं कि उसी प्रकार से मंत्रालयों का हस्तांतरण हो। चूंकि अब तय हो चुका है कि देवेंद्र फडणवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे तो हमें डिप्टी सीएम का पद मिलेगा। इस सरकार में एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनते हैं तो गृह विभाग हमारे पास होना चाहिए और मिल-जुलकर सत्ता चलनी चाहिए।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के नाम की घोषणा गुरुवार तक हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे ने शुरू से ही साफ कहा है कि हाईकमान और महायुति के तीनों नेता जिसे भी मुख्यमंत्री के तौर पर नामित करेंगे, उन्हें उनका पूरा समर्थन मिलेगा, उनकी तरफ से कोई आपत्ति नहीं है। वह आज भी अपने इस बयान पर कायम हैं और सब कुछ सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होना है और ऐसा लगता है कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री होंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined