देश

#MeToo पर मोदी सरकार की गंभीरता उजागर, राजनीतिक टिप्पणी के बहाने से राजनाथ ने उड़ाया मजाक

अपने मंत्री एम जे अकबर पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद उनपर कार्रवाई में देरी पर पहले ही सवालों के घेरे में आई मोदी सरकार अब राजनाथ सिंह के ताजा बयान से एक बार फिर विवादों में आ गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया राजनीतिक टिप्पणी के बहाने से राजनाथ ने उड़ाया #MeToo मजाक

देश में महिलाओं के साथ कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ शुरू हुए #MeToo अभियान के तहत खुलासों पर मोदी सरकार कितनी गंभीर है, इसका पता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के ताजा बयान से चलता है। शनिवार को हैदराबाद में एक सार्वजनिक मंच से देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े इस पूरे अभियान का ना सिर्फ मजाक उड़ाया बल्कि उसे राजनीतिक रंग देने की भी कोशिश की। एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “बाद में कहीं ऐसे हालात ना हो जाएं कि सारी विपक्षी पार्टियां आपस में गठबंधन कर लें और फिर बाद में जब वो कांग्रेस से धोखा खा जाएं तो #MeToo कैंपेन चलाने के लिए मजबूर हो जाएं।” दरअसल राजनाथ विपक्षी दलों के गठबंधन की कोशिशों पर प्रहार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन राजनीतिक प्रहार करने के लिए उन्होंने महिलाओं से जुड़े एक गंभीर सामाजिक मुद्दे का मजाक उड़ा दिया।

Published: undefined

खास बात ये है कि देश में #MeToo मुहिम के तहत केंद्र सरकार के राज्यमंत्री एम जे अकबर का नाम आने और उनका इस्तीफा होने के बाद मोदी सरकार ने ऐसी शिकायतों को देखने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ही अगुवाई में मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है। इस समिति में केंद्रीय महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को शामिल किया गया है।

अब ऐसे में राजनाथ सिंह के ताजा बयान से महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों में मोदी सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े होते हैं। जिस व्यक्ति को ऐसे गंभीर मामलों को रोकने और उनपर कार्रवाई के लिए कानूनों और संस्थानों को मजबूत करने का जिम्मा दिया गया है, वही खुद सार्वजनिक मंच से यौन उत्पीड़न के खिलाफ उठ रही आवाजों का मजाक उड़ाएगा तो उसे रोकने के लिए क्या कदम उठाएगा।

Published: undefined

अपनी सरकार में मंत्री रहे एम जे अकबर पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद उनपर कार्रवाई में देरी पर पहले से ही सवालों के घेरे में आई मोदी सरकार अब राजनाथ सिंह के ताजा बयान से एक बार फिर विवादों में आ गई है। राजनाथ के इस बयान ने बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे के दावे पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ