
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के “मुजरा” वाले बयान को लेकर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी घबरा गए हैं इसलिए उनकी जबान से ऐसी बातें निकल रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में अपने भाषण के दौरान ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो किसी देश के प्रधानमंत्री ने अब तक नहीं किया होगा। पीएम पद का हम सब आदर करते हैं। क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि इस पद की गरिमा रखें?
Published: undefined
खड़गे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की जबान से नाचने दो और मुजरा जैसे शब्द शोभा नहीं देता। उन्हें अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भड़काने की बहुत बाते करते हैं। हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं, जात-जात में लड़ाने की बात करते हैं।
आदिवासी और दलितों के अधिकार को लेकर भी खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो चीज संविधान में है उसे मोदी सरकार एक-एक कर के निकाल रही है। उनके हक को देने से इनकार कर रही है इसलिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के वक्त मोदी को, "म" से मोदी जी को... "म" से "मटन" याद आता है, "म" से "मछली" याद आता है, "म" से "मुग़ल" याद आता है, "म" से "मंगलसूत्र" याद आता है, "म" से "मुजरा" याद आता है… पर "म" से "मर्यादा" याद नहीं आती है, जो प्रधानमंत्री पद के लिए होनी चाहिए।"
बता दें कि शनिवार को पटना की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए नाच रही है और मुजरा कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined