देश

मध्य प्रदेश उपचुनाव: मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी के बाद बदले गए कलेक्टर, कांग्रेस ने की थी शिकायत

कांग्रेस ने अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों में एक बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग ने जांच में सही पाया और कलेक्टर को हटा दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया   चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सूचियों में गड़बड़ी पाने के बाद की कार्रवाई 

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने का आदेश दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, “मतदाता सूची में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजी थी। उसी के बाद अशोकनगर कलेक्टर जामोद को हटाया गया है। आयोग ने राज्य सरकार से तीन अधिकारियों का पैनल मंगाया है, जिसके आधार पर नए कलेक्टर की नियुक्ति की जाएगी।”

कांग्रेस ने अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप-चुनाव की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि एक मतदाता के नाम पांच-पांच जगह हैं। इस शिकायत को आयोग ने मुंगावली में जांच में सही पाया भी है। इसी आधार पर कलेक्टर को हटाया गया है।

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में गड़बड़ी पर मुंगावली क्षेत्र के ही तीन बूथ लेवल अधिकारियों केा निलंबित किया था। मुंगावली और कोलारस में 24 फरवरी को मतदान होने हैं और नतीजे 28 फरवरी को आएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर