अभिनेत्री जायरा वसीम से कथित छेड़छाड़ के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 39 वर्षीय आरोपी का नाम विकास सचदेवा है, जो अंधेरी ईस्ट का रहने वाला है। 10 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाते समय जायरा वसीम ने आरोप लगाया था कि विस्तारा की फ्लाइट में उनके पीछे बैठे अधेड़ उम्र के एक शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा था कि वह शख्स अपना पैर उनकी पीठ और गर्दन पर रगड़ रहा था। जायरा ने ये भी आरोप लगाया था कि विमान कंपनी के किसी कर्मचारी ने भी उनकी मदद नहीं की।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपनी सफाई दी है। उसने पुलिस को बताया कि जानबूझकर उसने कुछ नहीं किया। आरोपी के मुताबिक वह काफी थका हुआ था और फ्लाइट में सो रहा था। और इसी दौरान गलती से ऐसा हुआ।
जायरा वसीम के इस आरोप के बाद मुंबई पुलिस, राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली महिला आयोग हरकत में आ गई। इस मामले में नोटिस जारी कर दिल्ली महिला आयोग ने विस्तारा एयरलाइंस से जवाब भी तलब किया है। विस्तारा एयरलाइंस ने बयान जारी कर पूरे मामले को लेकर जायरा वसीम से माफी मांगी है। एयरलाइंस की ओर से एक बयान में कहा गया, “इस मामले को हमने उच्च प्राथमिकता से लिया है। जांच में हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। साथ-साथ इस केस से जुड़ी रिपोर्ट को हमने डीजीसीए और पुलिस को सौंप दी है। विस्तारा एयरलाइंस से जुड़े अधिकारी जायरा वसीम से मिलने गए हैं। मामले की जांच में जिस तरह की भी मदद की जरूरत होगी वह करेंगे।''
Published: undefined
मुंबई पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined