देश

अखिलेश यादव के ट्वीट को महिला आयोग ने बताया 'उकसाने वाला', सपा प्रमुख पर कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर ट्वीट करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई करे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर ट्वीट करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई करे।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने गत एक जुलाई को ट्वीट करके कहा था, '' सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।'' अखिलेश यादव ने यह ट्वीट नूपुर शर्मा के बारे में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के बयान के परिप्रेक्ष्य में किया था।

महिला आयोग ने इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि योगी सरकार को सपा प्रमुख के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। महिला आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि वह तीन दिन के भीतर उसे इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी दे।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान को लिखे एक पत्र में, एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ट्वीट ‘‘सरासर उकसाने वाला'' है। शर्मा ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय महिला आयोग ने पाया कि अखिलेश यादव का एक ट्वीट नुपुर शर्मा के खिलाफ नफरत एवं द्वेष की भावना को तथा दो धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़काने वाला है, जो बेहद निंदनीय है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मामले की गंभीरता को देखते हुए आपको अखिलेश यादव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।''उन्होंने यादव के बयान को ‘‘अवांछित'' भी करार दिया, क्योंकि मामला पहले ही न्यायपालिका के समक्ष है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल