देश

नोएडा में शिक्षा विभाग की लापरवाही, ठंड के चलते स्कूल छुट्टी का आदेश देर से जारी, बच्चों-अभिभावकों को हुई परेशानी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय की ओर से जारी यह आदेश शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सभी संबंधित विभागों और स्कूलों को भेजा गया, जबकि अधिकांश बच्चे तब तक अपने-अपने स्कूलों में पहुंच चुके थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

गौतमबुद्धनगर में ठंड और घने कोहरे के बीच जिला प्रशासन द्वारा 16 और 17 जनवरी को नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किए जाने का आदेश समय पर न पहुंच पाने को लेकर अभिभावकों में नाराजगी देखने को मिली। 

Published: undefined

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय की ओर से जारी यह आदेश शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सभी संबंधित विभागों और स्कूलों को भेजा गया, जबकि अधिकांश बच्चे तब तक अपने-अपने स्कूलों में पहुंच चुके थे। प्राप्त आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में ठंड, कोहरा और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि जनपद के परिषदीय, अशासकीय, राजकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी 2026 को अवकाश रहेगा।

Published: undefined

हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। लेकिन समस्या यह रही कि आदेश देर से जारी और प्रसारित हुआ। सुबह-सुबह अभिभावक अपने बच्चों को रोजमर्रा की तरह स्कूल छोड़ने निकल पड़े। कई स्कूलों में तो बच्चे पहुंच भी गए और कुछ जगहों पर प्रार्थना सभा की तैयारी तक शुरू हो चुकी थी।

Published: undefined

इसके बाद जब बीएसए कार्यालय का पत्र स्कूलों को प्राप्त हुआ। अभिभावकों का कहना है कि जब मौसम को लेकर पहले से ही शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी थी, तो अवकाश का निर्णय एक दिन पहले या कम से कम सुबह बहुत पहले जारी किया जाना चाहिए था। कई माता-पिता ने बताया कि ठंड और कम दृश्यता के कारण बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा था, लेकिन आधिकारिक सूचना न होने के कारण वे मजबूरन बच्चों को स्कूल ले गए।

Published: undefined

इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक समन्वय और सूचना के समयबद्ध प्रसारण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों और शिक्षाविदों की मांग है कि भविष्य में इस तरह के अहम निर्णय समय रहते जारी किए जाएं, ताकि बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ अभिभावकों और स्कूलों को भी अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined