बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कटाक्ष किया कि बिहार में नीतीश कुमार हैं और मुद्दे भी बेशुमार हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार दौरे के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं पटना आया हूं और कई कार्यक्रमों में शिरकत करूंगा। बिहार में नीतीश कुमार हैं और मुद्दे भी बेशुमार हैं। कई सारे मुद्दों पर आज चर्चा की जाएगी।"
Published: undefined
चुनाव आयोग पर बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और भारत गठबंधन के कई सदस्य इन मुद्दों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं और चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं। लेकिन, चुनाव आयोग कठपुतली की तरह काम करता है और पीएम मोदी के इशारों पर चलता है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम दिसंबर से चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं और बोल रहे हैं कि आपकी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। उस पर जवाब देने के बजाए वे सिर्फ दाएं-बाएं घुमा रहे हैं और अब नया षड़यंत्र रच रहे हैं, जिससे लाखों-करोड़ों लोग, खासकर बिहार के अंदर, अपने मताधिकार से वंचित रह जाएंगे।"
Published: undefined
इटावा में कथावाचकों के साथ हुई मारपीट पर कांग्रेस नेता ने कहा, "इटावा का मामला कोई अलग घटना नहीं है। ऐसी घटनाएं लगातार होती जा रही हैं, लेकिन सरकार उन मुद्दों से भागती है और अलग-अलग मुद्दों में हम लोगों को उलझाती है।"
Published: undefined
इमरजेंसी पर माफी मांगने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा, "आज बीजेपी के लोग नए-नए शब्द लेकर आ गए हैं। आज जिसको अमृतकाल कहा जा रहा है, वो अघोषित आपातकाल है। कांग्रेस पार्टी ने संविधान के माध्यम से इमरजेंसी लगाई और फिर संविधान के माध्यम से ही उसको हटाया। इतना ही नहीं, इस फैसले के लिए माफी मांगी और जनता ने माफ भी किया। बाद में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पार्टी को 353 सीटें मिलीं और सरकार बनाई।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined