देश

नोएडा : 72 घंटे से सुलग रही आग, 60 लाख लीटर पानी खर्च, सीएफओ ने बताया कब बुझेगी ये आग

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह इलाका दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है। इस जगह पर हॉर्टिकल्चर के कूड़े को डंप किया जाता है। तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

नोएडा के सेक्टर 32 में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग 72 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी धधक रही है। फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां करीब सैकड़ों चक्कर लगाकर अब तक 60 लाख लीटर पानी का छिड़काव कर चुकी हैं। लेकिन अभी भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।

Published: undefined

आग के कारण निकलने वाले धुएं से आसपास के इलाके गैस चैंबर बन गये हैं। फायर ब्रिगेड के 150 से ज्यादा कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। नोएडा प्राधिकरण जेसीबी मशीन मंगाकर आसपास मिट्टी को खोद कर गड्ढा कर रहा है ताकि अंदर तक लगी आग को फैलने से रोका जा सके। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कई टैंकर भी मौके पर भेजे गए हैं।

Published: undefined

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह इलाका दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है। इस जगह पर हॉर्टिकल्चर के कूड़े को डंप किया जाता है। तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया की आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोगों को भी इसके धुएं से परेशानी हो रही है। इसलिए कोशिश की जा रही कि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जाए।

Published: undefined

पिछली बार इसी समय जब यहां पर आग लगी थी तो तकरीबन पांच दिन का समय लगा था। सीएफओ ने बताया कि लगभग 85 से 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। बचे 10 प्रतिशत पर अगले 10-12 घंटे में पूरी तरह काबू पाने की उम्मीद है।

Published: undefined

सीएफओ पहले ही दावा कर चुके हैं कि यह आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। उन्होंने बताया है कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने ही यह आग लगाई गई है। इस आग के बुझाने के बाद उनकी पहचान का काम किया जाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined