देश

JDU के साथ गठबंधन की अटकलों पर मनोज झा का बड़ा बयान, बोले- अब बिहार में कोई इधर-उधर नहीं जाएगा

बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा, "बिहार की एक बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई। सरकार की ओर से लीपापोती हो रही है। उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आज संसद में मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।"

आरजेडी के नेता मनोज झा
आरजेडी के नेता मनोज झा 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन की खबरों की अटकलों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। तेजस्वी यादव के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब बिहार इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि तेजस्वी यादव ने लकीर खींच दी है।

Published: undefined

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अब बिहार इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि तेजस्वी यादव ने चुनाव के लिए एक लंबी लकीर खींच दी है। चाहे वह ‘माई बहन योजना’ हो या ‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’ या बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की बात हो या ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन’, उन्होंने सभी चीजों के लिए एक लंबी रेखा खींची है और मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार की विचारधारा इसमें कहीं भी फिट होगी।"

Published: undefined

मनोज कुमार झा ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कहा, "बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच जिस दिन भी सीट बंटवारे पर सहमति बनेगी, उसकी जानकारी सबसे पहले मीडिया को दी जाएगी।"

उन्होंने अमित शाह के ‘मां सीता मंदिर’ बनाने वाले बयान पर कहा, "भगवान राम की कल्पना मां सीता के बगैर अधूरी है, इसलिए वह (अमित शाह) जय श्री राम बोलते हैं और हम लोग जय सियाराम बोलते हैं। मैं अमित शाह से कहूंगा कि उन्हें जय सियाराम बोलना सीखना चाहिए, इससे बहुत फायदा होगा।"

Published: undefined

बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा, "बिहार की एक बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई। सरकार की ओर से लीपापोती हो रही है। उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आज संसद में मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • दिल्ली में कांग्रेस की रैली: रामलीला मैदान में मोदी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी, 'वोट चोर, गद्दी छोड़...'

  • ,
  • ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के बोंडी बीच पर मास शूटिंग, यहूदियों के पावन पर्व पर अंधाधुंध फायरिंग, अब तक 10 लोगों की मौत

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: रामलीला मैदान से मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- BJP से मिले हुए हैं CEC ज्ञानेश्वर कुमार

  • ,
  • 'आज चोरी की सरकार है', दिल्ली रैली पर मल्लिकार्जुन खड़गे का सरकार पर हमला, बोले- लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं संदेश

  • ,
  • उत्तर प्रदेश: कफ सिरप तस्करी नेटवर्क पर एक्शन, दो फर्मों का लाइसेंस रद्द, सीमा पार तक फैले तार