देश

निर्मला सीतारमण पर विपक्ष की तीखी टिप्पणी, प्रियंका गांधी का कटाक्ष, ‘पता नहीं किस दुनिया में रहती हैं वित्त मंत्री’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि पता नहीं कि वह किस दुनिया में रहती हैं कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखाई दे रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

विपक्षी दलों ने सोमवार को देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच आय संबंधी असमानता समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में गरीब और ग्रामीण आबादी का ध्यान नहीं रखा गया है।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में दिए भाषण पर कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री सदन में मौजूद नहीं रहे। विपक्ष के सभी प्रमुख नेता सदन में मौजूद थे। वे (निर्मला सीतारमण) हमेशा बजट के जवाबी भाषण में राजनीतिक भाषण देती हैं।"

Published: undefined

लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा, "बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दे सदन में उठाए गए थे, उस पर उन्होंने जवाब नहीं दिया। वित्त मंत्री ने इसे बहुत राजनीतिक बना दिया।" 

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि पता नहीं कि वह किस दुनिया में रहती हैं कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखाई दे रही है।

सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है।

इस पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि वह (वित्त मंत्री) किस दुनिया में रहती हैं। वह कह रही हैं कि बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, महंगाई नहीं बढ़ी है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined