दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा।
Published: undefined
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में बहुत शानदार तरीके से चुनाव लड़ रही है। हम सारे लोग लगातार पूरे राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत बाकी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मैं खुद लगातार पूरे प्रदेश में जनसभाओं में जा रहा हूं।
Published: undefined
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से ऊब गए हैं। आप बीते कई चुनावों से अल्पसंख्यकों का वोट लेती आई है, लेकिन यह पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ कभी खड़ी नहीं दिखी। केजरीवाल ने पिछले 10 साल में अल्पसंख्यकों को केवल ठगा और छला है। यहां तक कि केजरीवाल की टीम में भी किसी मुस्लिम को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इस बात को लेकर दिल्ली में काफी गुस्सा है और लोग सवाल भी पूछ रहे हैं।
Published: undefined
इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल किए:- जहांगीरपुरी और पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर केजरीवाल क्यों चुप रहे?; बिलकिस बानो के मुद्दे पर मनीष सिसोदिया ने चुप्पी क्यों रखी?; केजरीवाल और पूरी पार्टी शाहीनबाग आंदोलन के विरोध में क्यों थी?; कोरोना के समय केजरीवाल ने बीजेपी सरकार के साथ मिलकर मरकज और तब्लीगी जमात को क्यों बदनाम किया?; जब आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को बेअदबी के मामले में सजा मिली, तब भी केजरीवाल उसे बचाने में क्यों लगे रहे?; केजरीवाल ने प्रतिनिधित्व देने के मामले में मुस्लिमों को पीछे क्यों रखा?;
Published: undefined
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined