देश

कोरोना संकट से जूझ रही देश की जनता को महंगाई का झटका, 110 रुपये तक बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना महामरी से जूझ रही जतना को महंगाई का झटका लगा है। देश में सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर आज से महंगा हो गया है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। अब नई कीमतें बढ़कर 593 रुपये पर आ गई है।

Published: 01 Jun 2020, 10:59 AM IST

दूसरे शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोलकाता में 31.50 रुपये, मुंबई में 11.50 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर 37 रुपये महंगा हो गया है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपये बढ़कर 1139.50 रुपये हो गया है। इससे पहले मई में कीमत में 162.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी।

Published: 01 Jun 2020, 10:59 AM IST

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर दिए दाम के अनुसार, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है जो पहले 581.50 रुपये थी। वहीं, कोलकाता में 616.00 रुपये, मुंबई में 590.50 रुपये और चेन्‍नई में 606.50 रुपये हो गई है, जो क्रमश: 584.50 रुपये, 579.00 रुपये और 569.50 रुपये थी।

Published: 01 Jun 2020, 10:59 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Jun 2020, 10:59 AM IST