बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले बिहार की जनता से कई बड़ा वादे किए हैं। तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जीविका दीदियों को हम लोग 30 हजार वेतन और सरकारी कर्मचारी दर्जा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि हमारी सरकार बनने के बाद सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा। इस पहले तेजस्वी ने पहला चुनावी वादा करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद 20 महीने के अंदर हर परिवार में सरकारी नौकरी होगी।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को 10 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर देने का काम किया गया, जिसे यह सरकार वापस कराएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने हर घर नौकरी का ऐलान किया था और आज इसके बारे में एक ऐतिहासिक घोषणा करने जा रहे हैं।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए 'BETI' और 'MAA' योजना लाने की घोषणा की। जिसका अर्थ उन्होंने इस प्रकार बताया: BETI योजना का मतलब, B से बेनिफिट, E से एजूकेशन, T से ट्रेनिंग और I से इनकम। MAA योजना का मतलब, M से मकान, A से अन्न, और A से आमदनी।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने कहा कि नामांकन दाखिले का काम पूरा हो गया है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है। इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। इस डबल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं। मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की नकल करके जनता को गुमराह किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined