कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने वायनाड में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की मंजूरी का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से संजोया गया यह सपना सच हो गया है।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने मंगलवार को केरल के वायनाड और कासरगोड जिलों में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वायनाड के लाखों लोगों के अनुरोध, राहुल गांधी के निरंतर प्रयास और मामले में तेजी लाने के हमारे सभी प्रयासों का फल मिला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अपीलों को सुनने और वायनाड के नागरिकों के लिए मजबूत स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम उठाने के लिए सभी संबंधित पक्षों का हार्दिक धन्यवाद।’’
उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा कॉलेज को यथाशीघ्र चालू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
Published: undefined
प्रियंका ने कहा, ‘‘आइए, हम सब मिलकर उन लोगों के विकास और प्रगति के साझा लक्ष्य की ओर काम करें जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। मेरे सभी भाइयों और बहनों को बधाई, जो इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।’’
वायनाड और कासरगोड, दोनों मेडिकल कॉलेज को चालू शैक्षणिक वर्ष से 50-50 एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश देने की मंजूरी दी गई है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined