देश

राहुल का मोदी सरकार पर वार: लोगों को अधिकारविहीन कर ‘आधार’ को अनिवार्य कर रही सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार और उनकीनीतियों पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने आधार के बहाने सरकार की आलोचना की है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया अमेठी में लोगों से बात करते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा है कि जिस आधार को कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने लोगों को अधिकार देने के लिए स्वैच्छिक रखा था उसे मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने लोगों को अधिकारविहीन करने के लिए अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि यही अंतर है दोनों सरकारों के आधार को लेकर नजरिए में।

Published: undefined

राहुल गांधी इससे पहले भी अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सरकार के उस फैसले की आलोचना की थी जिसके तहत विदेशों में काम करने जाने वाले मजदूरों के पासपोर्ट का रंग बदलकर नारंगी किया जाना है। राहुल ने ट्वीट पर लिखा था कि, “भारत के मजदूरों को दूसरे दर्जे के नागरिक समझना बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। इस कदम से बीजेपी की भेदभावपूर्ण सोच का पता चलता है।”

Published: undefined

इसी तरह उन्होंने एक ट्वीट कर मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि, “बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल, जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined