बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त है। वह प्रतिदिन पांच-छह सभाएं कर रहे हैं। इस बीच, शुक्रवार को एक चुनावी रैली के दौरान उनके पैर में मोच आ गई। मंच से आरजेडी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर नीचे उतारा।
Published: undefined
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अररिया के सिमराहा, फारबिसगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान, मंच पर उनके पैर में मोच आ गई। मंच से कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने सहारा देकर उन्हें उतारा। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published: undefined
एक आरजेडी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अररिया से तेजस्वी दरभंगा जाएंगे जहां डॉक्टरों की सलाह लेंगे। तेजस्वी के दरभंगा में ही रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है। वह पिछले दो दिन से दरभंगा में डेरा डाले हुए हैं। अररिया में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। यहां बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद प्रदीप सिंह की सीधी टक्कर आरजेडी के मोहम्मद शाहनवाज आलम से है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined