देश

राहुल गांधी का आंकड़ों के साथ मोदी सरकार पर करारा प्रहार, बोले- आम आदमी भुगत रहा सरकार की गलत नीतियों का नतीजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नीतियों पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कुछ आंकड़ों के साथ ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। क्या जनता को राहत देने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है?

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नीतियों पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कुछ आंकड़ों के साथ ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। क्या जनता को राहत देने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है?

Published: 15 Mar 2022, 4:47 PM IST

राहुल गांधी ने एफडी, पीपीएफ और ईपीएफ की ब्याज दरों के आंकड़ों के साथ बताया कि कैसे आम नागरिकों की सेविंग्स में गिरावट आ रही है। जबकि खुदरा मुद्रास्फीति और थोक मुद्रास्फीति बढ़ रही है। बता दें कि इस वक्त एफडी पर 5.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। जबकि पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत। ईपीएफ में 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। जबकि खुदरा मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत है। वहीं थोक मुद्रास्फीति 13.11 प्रतिशत।

Published: 15 Mar 2022, 4:47 PM IST

बीते कुछ दिनों में मोदी सरकार के नीतियों के कारण आम आदमी को कई झटके लगे हैं? थोक महंगाई दर के साथ-साथ खुदरा थोक मंहगाई दर में भी उछाल देखने को मिला है। खुदरा महंगाई दर तो 8 महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं एफडी, पीपीएफ और ईपीएफ के ब्याज दरों में भी कमी होती दिख रही है। इन्हीं सभी मुद्दो को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Published: 15 Mar 2022, 4:47 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Mar 2022, 4:47 PM IST