देश

राहुल गांधी का 'मैच फिक्सिंग' वाला बयान सही, चुनावों में हेराफेरी करती है बीजेपी: मृत्युंजय तिवारी

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह बिल्कुल सही है। यहां तक कि जनता भी इस बारे में बात कर रही है। हर जगह लोग कह रहे हैं कि बीजेपी चुनावों में हेराफेरी करती है, चाहे वह महाराष्ट्र हो या 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में 'मैच फिक्सिंग' वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाया है वो सच है। बीजेपी चुनावों में हेराफेरी करती है। 

Published: undefined

शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह बिल्कुल सही है। यहां तक कि जनता भी इस बारे में बात कर रही है। हर जगह लोग कह रहे हैं कि बीजेपी चुनावों में हेराफेरी करती है, चाहे वह महाराष्ट्र हो या 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव। सभी ने देखा कि कैसे तेजस्वी यादव और महागठबंधन को जनादेश दिया जा रहा था, लेकिन कैसे चीजें पलट गईं। ऐसे कई उदाहरण हैं जो गंभीर सवाल खड़े करते हैं। चुनाव आयोग को विपक्ष की ओर से उठाई गई चिंताओं को संबोधित करना चाहिए और संतोषजनक ढंग से जवाब देना चाहिए।

Published: undefined

बिहार दौरे के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार आती है तो महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। राहुल गांधी की इस घोषणा पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में इंडी गठबंधन और महागठबंधन के नेता हैं। वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और बिहार में तेजस्वी सरकार बनने जा रही है। माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने की घोषणा तेजस्वी यादव ने की। इसलिए हमारे गठबंधन में शामिल सभी दल इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने भी इसका समर्थन किया है।

Published: undefined

राहुल गांधी की ओर से बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है। तेजस्वी यादव लगातार बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बुलेटिन जारी करते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined