कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वायनाड में भूस्खलन से बचे लोगों के लिए केंद्रीय सहायता की कथित कमी के खिलाफ वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रदर्शन करेगी।
पार्टी नेता और कलपेट्टा विधायक टी सिद्दीकी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में केंद्र की कथित अनिच्छा को ‘अमानवीय’ दृष्टिकोण बताया।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के अलावा स्थानीय विधायक के रूप में खुद उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें त्रासदी के तुरंत बाद उनकी यात्रा के दौरान भूस्खलन से बचे लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए सहायता की मांग की गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि प्रधानमंत्री ने पूर्ण समर्थन का वादा किया था, लेकिन मोदी या उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उस आश्वासन के संबंध में एक प्रतिशत भी न्याय नहीं किया है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘यह उन लोगों के प्रति एक अमानवीय दृष्टिकोण है जिन्होंने इतनी बड़ी त्रासदी झेली है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ संसद के अंदर और बाहर अपना विरोध तेज करेगी।
सिद्दीकी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ही वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी।’’
Published: undefined
सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ), दोनों ही केंद्र सरकार से भूस्खलन की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और बचे लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द आवश्यक सहायता प्रदान करने की मांग करते रहे हैं।
Published: undefined
वायनाड में 30 जुलाई को आई आपदा ने अट्टमाला के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तीन गांवों - पुंचिरीमट्टम, चूरलमाला और मुंडक्कई के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया था। सरकार के अनुसार, इस घातक आपदा में 231 लोगों की जान चली गई, जबकि 47 लोग अब भी लापता हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined