देश

राजस्थान हाईकोर्ट से वसुंधरा सरकार को झटका, राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलने वाला फैसला रद्द 

राजस्थान हाईकोर्ट ने वसुंधरा सरकार के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें उसने राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र रखा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

राजस्थान हाईकोर्ट से वसुंधरा सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलने वाले राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है। जस्टिस एमएन भंडारी की अदालत ने संयम लोढ़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में सुझाव दिया कि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो, ऐसे में इस तरह के जन सुविधा केंद्रों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएं।

Published: undefined

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने 28 दिसंबर, 2014 को अधिसूचना जारी कर राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र कर दिया था। सरकार के आदेश के बाद राज्य के करीब 9500 ऐसे केंद्रों के नाम बदल कर अटल सेवा केंद्र कर दिए गए थे। राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर की थी। राजीव गांधी सेवा केंद्रों के नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र करने में सरकार ने लाखों रुपये खर्च थे।

जन सुविधा के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्रों की शुरुआत पिछली कांग्रेस सरकार ने थी। तत्कालीन सरकार ने जिला मुख्यालयों पर जन सुविधा केंद्र और पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों पर राजीव गांधी सेवा केंद्र भवनों का निर्माण मनरेगा बजट से किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’ : TMC सांसद

  • ,
  • ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’, TMC सांसद का सरकार पर बड़ा हमला

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: बेरोजगारी दर पर आई रिपोर्ट और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया

  • ,
  • अखलाक लिंचिंग केस: योगी सरकार के मुकदमा वापस लेने की अर्जी को राज्यपाल की मंजूरी, सिविल सोसायटी स्तब्ध