देश

राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप, राजेंद्र राठौड़ बोले ये चिंताजनक

बता दें, राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा  

राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर मंत्रियों के कॉल रिकॉर्डिंग करने और सीआईडी लगाने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मीणा के इस बयान को चिंताजनक बताया।

Published: undefined

 बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि "किरोड़ी लाल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अगर पुलिस तंत्र उन पर निगरानी रखता है, अगर निजी या कई अन्य कारणों से उन पर निगरानी की जा रही है तो वो गलत बात नहीं है। मेरा मानना है कि उनका बयान चिंताजनक जरूर है। उन्होंने किस संदर्भ में ऐसा बयान दिया, इसका खुलासा वो स्वयं ही कर सकते हैं। बाकी मुझे विश्वास है कि सरकार इस तरह का कुछ काम नहीं कर रही होगी।"

Published: undefined

किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं। वो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए जाने जाते हैं।

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि "सरकार बनने से पहले उन्होंने जो मुद्दे उठाए थे, उस वक्त हम भी उनके साथ थे। उन सभी मुद्दों पर हम भी सहभागी थे। सरकार ने अलग-अलग योजना बनाकर उन मुद्दों पर काम किया। प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है। मेरे हिसाब से बीजेपी जिन मुद्दों पर सरकार में आई है, उस पर काम कर रही है।"

Published: undefined

बता दें, राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि "मैं निराश हूं कि जो आंदोलन हमने किया, जिसकी वजह से हम सत्ता में आए, अब उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है। उन मुद्दों को भुला दिया गया है।"

किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर मंत्रियों के कॉल रिकॉर्डिंग और उनके पीछे सीआईडी लगाने का भी आरोप लगाया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश