देश

राम जेठमलानी के निधन पर पीएम और राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने जताया दुख, पढ़िए किसने क्या कहा

जेठमलानी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राम जेठमलानी जी के निधन से भारत ने एक असाधारण वकील और प्रतिष्ठित सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया है, जिन्होंने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश के मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन से देश भर में शोक की लहर है। लंबे समय से बीमार राम जेठमलानी ने 95 साल की उम्र में दिल्ली में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है।

Published: undefined

जेठमलानी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राम जेठमलानी जी के निधन से भारत ने एक असाधारण वकील और प्रतिष्ठित सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया है, जिन्होंने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया। वह मजाकिया, साहसी और कभी भी किसी भी विषय पर अपनी बात रखने नहीं कतराते थे।”

Published: undefined

जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्ति करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक अनुभवी वकील राम जेठमलानी के निधन से मुझे दुख पहुंचा है। वह अपनी विशिष्ट वाक्पटुता के साथ सार्वजनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे। राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित न्यायविद्, महान क्षोभ और बुद्धिमान व्यक्ति खो दिया है।”

Published: undefined

दिल्ली में राम जेठमलानी को उनके भर पहुंचकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि दी।

Published: undefined

गृहमंत्री अमित शाह ने राम जेठमलानी को उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गृहमंत्री ने कहा, “देश के मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी जी के निधन की खबर सुनकर गहरी पीड़ा हुई। उनके निधन से हमने न सिर्फ एक प्रतिष्ठित वकील खोया है, बल्कि एक महान व्यक्तित्व को भी खो दिया है।”

Published: undefined

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकली अभिषेक मनु सिघंवि ने ट्वीट कर कहा, “राम जेठमलानी और मुझमें एक बेहतर कमेस्ट्री थी। उम्र में अंतर होने के बावजूद हम 25 प्रतिशत मुद्दों पर एक दूसरे से सहमत हुए। मुद्दों ने कभी भी हमारे बीच के प्यार और भाईचारे को प्रभावित नहीं किया। मैं अक्सर उन्हें यह कहकर उकसाता था कि देश में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है, जो उन्हें राज्यसभा में रहने के लिए दशकों तक भेज सके।”

Published: undefined

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “अपने आप में एक संस्था, उन्होंने स्वतंत्रता के बाद के भारत में आपराधिक कानून को आकार दिया। उसका शून्य कभी नहीं भरा जाएगा और उसका नाम कानूनी इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा।”

Published: undefined

राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, “मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। भगवान उनके परिवार के सदस्यों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined