देश

संजय निषाद महंत राजू दास की टिप्पणी पर भड़के, कहा- मुलायम सिंह यादव पिछड़ों की आवाज, इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं

संजय निषाद ने कहा कि, "वह पिछड़ों की आवाज रहे हैं और देश के सम्मानित नेता रहे हैं। हम लोग उनके संघर्षों के साथी रहे हैं। आज हमारी जो पहचान बनी है, उसमें मुलायम सिंह यादव का भी योगदान रहा है। मेरा मानना है कि इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है।"

संजय निषाद महंत राजू दास की टिप्पणी पर भड़के
संजय निषाद महंत राजू दास की टिप्पणी पर भड़के Avinash Kumar Singh

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी के बाद सियासत गर्मा गई है। निषाद संविधान यात्रा को लेकर बहराइच पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि महंत राजू दास की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी गलत है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "जिस महापुरुष को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया हो, उसके बारे में इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल को जायज नहीं ठहराया जा सकता। वह पिछड़ों की आवाज रहे हैं और देश के सम्मानित नेता रहे हैं। हम लोग उनके संघर्षों के साथी रहे हैं। आज हमारी जो पहचान बनी है, उसमें मुलायम सिंह यादव का भी योगदान रहा है। मेरा मानना है कि इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है।"

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर जीत का परचम लहराना है तो मछुआरा समाज को साथ लेना होगा। मछुआरा समुदाय की आवाज को सुनना होगा, अन्यथा आगामी चुनाव में परिणाम सार्थक नहीं होंगे। 2027 के विधानसभा चुनाव में निषाद समाज की अहम भूमिका रहने वाली है। जो पार्टी निषाद समाज को साथ में लेकर चलेगी, वही जीत हासिल करेगी।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण हमारी मांग है और हम इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें हर क्षेत्र में हिस्सेदारी चाहिए। हमारे समाज का विकास हमारी हमेशा से प्राथमिकता रही है। हम लोग 2027 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

Published: undefined

संजय निषाद ने दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आए नेताओं पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने सपा-बसपा की नैया डुबो दी। अब वही लोग बीजेपी की नैया डूबने के लिए बीजेपी में आ गए हैं। ये वहीं लोग हैं, जो जाति के नेता बनेंगे, सत्ता की मलाई खाएंगे और चुनाव में बीजेपी को हरवाएंगे। विपक्ष से आए शकुनी को सलाहकार के रूप में न रखें, बल्कि हम जैसे कृष्ण को सलाहकार के रूप में रखें।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद