
सऊदी अरब के मदीना के पास भीषण सड़क हादसे में कम से कम 45 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई है। बस में सवार सभी लोग उमरा के लिए सऊदी अरब गए थे। मृतकों में से अधिकतर लोग तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निलासी थे। इस हादसे में एक ऐसा भी परिवार है, जिसकी तीन पीढ़ियों के 18 सदस्यों की मौत हो गई।
Published: undefined
मदीना जा रही बस में एक ही हैदराबाद के एक परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ बड़े और नौ बच्चे थे। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके चाचा सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नसीरुद्दीन (70), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62), बेटा सलाउद्दीन (42), बेटियां अमीना (44), रिजवाना (38), और शबाना (40) और उनके बच्चे मृतकों में शामिल हैं।
Published: undefined
असलम ने इस हादसे की जांच की मांग की है। उन्होंने उस ट्रैवल एजेंसी की भी जांच की मांग की है जिसके माध्यम से ये लोग सऊदी अरब गए थे। असलम ने बताया कि नजीरुद्दीन का एक और बेटा इस समय अमेरिका में है। बता दें कि हज के वक्त के अलावा मक्का-मदीना की साल भर होने वाली धार्मिक यात्रा को उमरा कहा जाता है।
Published: undefined
जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को हैदराबाद से 54 लोग उमराह के लिए जेद्दा गए थे। उन्हें 23 नवंबर को लौटना था। इन 54 लोगों में से चार लोग रविवार को अलग-अलग कार से मदीना गए जबकि चार अन्य मक्का में ही रुक गए। घटना में शामिल 46 लोग बस में यात्रा कर रहे थे, जो मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक तेल टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है और उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है। बस देर रात तेल के एक टैंकर से टकरा गई।
Published: undefined
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए मृतक संख्या 45 बताई और कहा कि नौ नवंबर को यहां से कुल 54 लोग उमराह के लिए जेद्दा गए थे। हालांकि, हताहतों की संख्या के बारे में हालांकि सऊदी अधिकारियों या भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined