देश

चीफ जस्टिस पर महाभियोग लाने की खबरों पर पाबंदी लगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से मांगी राय

सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ संभावित महाभियोग के बारे में मीडिया खबरों पर पाबंदी लगाना चाहता है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की राय मांगी है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के लिए विपक्ष लामबंद हो रहा है और सूत्रों का कहना है कि इस बारे में सभी विपक्षी दलों की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक भी हो रही है। इन्हीं खबरों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल से पूछा है कि क्या संभावित महाभियोग के बारे में आ रही खबरों पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। जस्टिस ए के सीकरी की अगुवाई वाली बेंच ने इस बारे में सुनवाई करते हुए फिलहाल इस बारे में मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगाने से इनकार कर दिया है। लेकिन, कोर्ट ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अटॉर्नी जनरल की राय लेगा।

Published: 20 Apr 2018, 12:44 PM IST

गौरतलब है कि विपक्षी दलों द्वारा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद में लाए जाने की चर्चा कई दिनों से है। यह महाभियोग चीफ जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों के आरोपों के संदर्भ में लाने की बात हो रही है।

Published: 20 Apr 2018, 12:44 PM IST

इन खबरों के बीच ही परसूट ऑफ जस्टिस नाम के एक एनजीओ ने अर्जी दायर कर इस बारे में मीडिया खबरों पर पाबंदी की मांग की थी। एनजीओ की तरफ से पैरवी कर रहीं वकील मीनाक्षी अरोड़ा का कहना था कि विधि आयोग इस बारे में पहले ही ऐसी खबरों को लेकर मीडिया पर पाबंदी का सुझाव दे चुका है। उनका कहना है कि संविधान में भी मीडिया पर पाबंदी की व्यवस्था है, क्योंकि ऐसी खबरों से जज को अपनी न्यायिक जिम्मेदारियां निभाने में दिक्कत आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिज्ञ लगातार बोल रहे हैं और मीडिया इस सबको को रिपोर्ट कर रहा है।

राजनेताओं द्वारा इस बारे में बयान दिए जाने को जस्टिस सीकरी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है उससे हम सभी परेशान हैं। नेताओं को भी कानून का पालन करना चाहिए। इस मामले में अब अगली सुनवाई 7 मई को होगी।

Published: 20 Apr 2018, 12:44 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Apr 2018, 12:44 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए

  • ,
  • BJP और RSS संविधान को बदलना और नष्ट करना चाहते हैं, लेकिन दुनिया की कोई ताकत ऐसा नहीं कर सकती: राहुल गांधी

  • ,
  • अखिलेश यादव का RSS पर बड़ा हमला, कहा- ये दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, वोट के लिए आरक्षण पर बदले इसके सुर

  • ,
  • प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर मोदी को घेरा, पूछा- वह देश छोड़कर भाग गया, पीएम को पता कैसे नहीं चला

  • ,
  • खेल: पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने की रिंकू सिंह की तारीफ और तीरंदाज दीपिका फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल