कांग्रेस कार्यकर्ता और वकील अंबुज दीक्षित और अमरीश रंजन पांडे ने डिजिटल मीडिया कंपनी स्कूपवूप को नोटिस भेजा है। दरअसल स्कूपवूप ने अपने ट्वीट्स के जरिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि खराब करने कोशिश की थी। इसी मामले में स्कूपवूप को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
Published: undefined
बता दें कि स्कूपवूप ने अपने ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी के खिलाफ कई ट्वीट पोस्ट किए थे, जिसमें बेहद अपमानजनक और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। वकीलों का कहना है कि इसे जानबूझकर राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए ही पोस्ट किया गया था। इन पोस्ट को हटान के लिए मीडिया कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
Published: undefined
स्कूपवूप को यह नोटिस उसके दिल्ली स्थित वंसत कुंज ऑफिस के पते पर भेजा गया है। जिसमें यह लिखा गया है कि स्कूपवूप 24 घंटे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ किए गए सभी आपतिजनक सोशल मीडिया पोस्ट हटाए और बिना शर्त माफी मांगे। अगर ऐसान नहीं होता है तो मीडिया कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
Published: undefined
नोटिस में कहा गया है कि स्कूपवूप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसे सभी ट्वीट और पोस्ट हटा ले, नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि राहुल गांधी की छवि खराब करने के उद्देश्य से मीडिया कंपनी ने उनके खिलाफ कई पोस्ट किए हैं जो बेहद अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि स्कूपवूप से उन सभी पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आपराधिक अभियोजन सहित उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined