देश

शिवसेना का मोदी पर नया वार, कहा दमघोंटू है सरकार, इंदिरा गांधी का शासन था लोकतांत्रिक

शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ के एक लेख में केंद्र सरकार को दमघोंटू कहा है, और इंदिरा गांधी सरकार के शासन को लोकतांत्रिक और मानवीय बताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय के जरिए शिवसेना ने कहा कि जो लोग इंदिरा गांधी पर न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते थे, वे आज सत्ता में हैं, और अगर कई संवैधानिक पदों पर उठ रहे सवालों को देखा जाए तो इंदिरा का शासन ज्यादा मानवीय और लोकतांत्रिक मालूम होता है।

शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों द्वारा उठाए गए मुद्दों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए उठाया गया एक साहसी कदम बताया है। लेख में कहा गया है कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन असल में वही इसे कमजोर कर रही है, और देश में फिलहाल यही हो रहा है। लेख में कहा गया है कि देश का दम घुंट रहा था और न्यायाधीशों के आवाज उठाने के बाद अब वह आसानी से सांस ले पा रहा है।

इससे पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने न्याय प्रणाली में अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज चेलामेश्वर समेत चारों जजों की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, “कानून को गूंगा और बहरा बनाने की कोशिश की जा रही है। सरकार को इस मामले में दखल नहीं देनी चाहिए।” उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा था कि चारों जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के फैसले की सराहना की जानी चाहिए।

Published: 15 Jan 2018, 7:02 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Jan 2018, 7:02 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे

  • ,
  • सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'

  • ,
  • वीडियो: राहुल गांधी बोले- जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है?