कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बिहार के बेतिया में 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान तथ्यों के साथ कर्नाटक और अन्य राज्यों में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ी को उजागर किया। सवाल यह है कि आयोग वोटर लिस्ट और वहां की सीसीटीवी फुटेज देना नहीं चाहता। सवाल पूछने पर शपथपत्र मांगा जाता है। हम चाहते हैं कि चुनाव पारदर्शी तरीके से हो और वोटर लिस्ट की दोबारा जांच हो।
Published: undefined
पायलट ने कहा, "बिहार में यह जो यात्रा निकली है, जनता निर्वाचन आयोग से जवाब मांग रही है कि वोट चोरी क्यों कर रहे हैं। कैसे इसे अंजाम दिया जा रहा है, इसका पूरा प्रमाण राहुल गांधी ने दिखाया है। चुनाव आयोग के पास अभी कोई जवाब नहीं है।“
कांग्रेस नेता ने कहा, “हमें लगता है कि ये यात्रा जनता के साथ जुड़ने की यात्रा है। बिहार के लोग बदलाव चाह रहे हैं। यहां ‘वोट चोरी’ को रोकने के लिए जनता सड़कों पर आ रही है। राहुल गांधी ने जो बीड़ा उठाया है कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए उसे हम हासिल करके रहेंगे।“
Published: undefined
उन्होंने कहा कि जब हम चुनाव आयोग से कोई सवाल पूछते हैं तो उसका जवाब बीजेपी देती है। उन्होंने पूछा कि आखिर चुनाव आयोग सीसीटीवी फूटेज और वोटर लिस्ट क्यों नहीं दे रहा है। इसका मतलब है कि उनका मन कुछ संदिग्ध करने का है। पायलट ने कहा, बिहार के लोग समझदार लोग हैं। यहां आपने लाखों लोगों के नाम आपने काटना चाह रहे हैं, उसके खिलाफ हमलोग सड़कों पर हैं और जो जन सैलाब उमड़कर आ रहा है। उससे लग रहा है कि पूरे बिहार में बदलाव की आहट गूंज रही है। हमारा कहना है कि आप (चुनाव आयोग) अपना काम कीजिए और कम से कम जांच तो कीजिए। हम प्रमाण के साथ कमियां बता रहे हैं लेकिन उसे आप मानने से मना करते हैं। बिहार में बदलाव की आहट हर घर में दिखाई दे रही है। अब यहां बदलाव हर घर, हर वर्ग हमारे साथ है।"
Published: undefined
वहीं आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "एसआईआर को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है बल्कि उसके तौर-तरीके, समय और नीयत पर विरोध है और उस विरोध का नतीजा आप देख रहे हैं। आज यह (वोटर अधिकार यात्रा) किसी दल की नहीं बल्कि पूरे बिहार की यात्रा बन चुकी है। यह बयार अलग-अलग राज्यों में पहुंचेगी। " उन्होंने आगे कहा, "मैं सीधे तौर पर कहता हूं कि जब किसी भी देश में चुनाव की पद्धति या प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं तो चुनाव करवाने वाली संस्था से जो गलती हुई है, उसके लिए उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए। चुनाव से विश्वसनीयता हटती है तो लोकतंत्र कमजोर होता है।"
Published: undefined
सासाराम से आरंभ हुए वोटर अधिकार यात्रा का समापन पटना में होगा। पहले कहा जा रहा था कि समापन वाले दिन पटना में एक बड़ी रैली होगी। लेकिन अब बताया गया है कि 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर पटना में रैली नहीं, बल्कि पदयात्रा होगी।
मोतिहारी में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने करते हुए कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर एक सितंबर को पटना में रैली की बजाय अब पदयात्रा होगी। पहले राजधानी पटना के गांधी मैदान में 'वोटर अधिकार रैली' की योजना थी, लेकिन अब गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक राहुल और तेजस्वी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined