
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार में उनकी जगह भरने के लिए पत्नी सुनेत्रा पवार को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की दोपहर लगभग दो बजे अहम बैठक होगी, जिसमें सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा।
Published: undefined
अजित पवार के देवगिरी बंगले के बाहर शनिवार सुबह हलचल देखी गई। पार्टी कार्यकर्ता भी उनके घर के बाहर जुटे हैं। एक कार्यकर्ता रूपाली ने कहा, "अजित दादा ने हम कार्यकर्ताओं का पिता की तरह ख्याल रखा। आज भी भरोसा नहीं हो रहा है कि अजीत दादा हमारे बीच नहीं हैं। उनके अचानक से जाने का दर्द सहन करना मुश्किल है।"
उन्होंने कहा कि राजनीति में एक साधारण से कार्यकर्ता के लिए काम करना मुश्किल होता है, लेकिन अजित दादा ने हमें मौके दिए। सुनेत्रा पवार ने पर्दे के पीछे रहकर पूरा काम संभाला।
Published: undefined
रूपाली पटेल ने कहा कि हमारा दुख गहरा है, लेकिन उससे ज्यादा सुनेत्रा पवार का दुख है, जो शब्दों से बयां नहीं हो सकता है। हमने सुनेत्रा पवार से अजित दादा के विजन को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी अपील मान ली। आज वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी।
Published: undefined
जानकारी के अनुसार, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। उनका शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे होगा। वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी।
हालांकि, इस फैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के साथ विलय की अटकलों पर भी विराम लग सकता है। महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की चर्चाएं कई दिन से चल रही थीं। पिछले दिन एनसीपी-एसपी ने दावा किया कि बातचीत फाइनल हो गई है और पार्टी विलय के लिए घोषणा बाकी है।
Published: undefined
शपथ लेने संबंधी खबरों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने इस घटनाक्रम से स्वयं को अलग करते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
पवार ने बारामती में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में मीडिया में प्रसारित खबरों से पता चला।
जब उनसे पूछा गया कि क्या पवार परिवार से कोई समारोह में शामिल होगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘हमें शपथ ग्रहण के बारे में पता नहीं है। हमें खबरों से इसकी जानकारी मिली। शपथ ग्रहण के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने ही लिया होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने पहल की। इन लोगों ने शायद कुछ तय किया होगा।’’
Published: undefined
वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि उनके भतीजे अजित पवार की इच्छा दोनों धड़ों को एकजुट करने की थी और वे इसे लेकर आशावादी थे।
उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए। अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों धड़ों के विलय पर बातचीत शुरू की थी। विलय की तारीख भी तय हो गई थी-यह 12 (फरवरी) को होना था। दुर्भाग्य से, उससे पहले ही अजित हमें छोड़कर चले गए।’’
अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में विमान हादसे में मौत के बाद एनसीपी नेताओं के एक वर्ग ने मांग की थी कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में पवार के पास रहा पद उनकी पत्नी को दिया जाए।
आईएएनएस और पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined