देश

सुंजवान हमले का मास्टरमाइंड मुफ्ती वकास मारा गया, लाथेपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर भी इसी ने किया था हमला

सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले के मास्टरमाइंड आंतकी मुफ्ती वकास को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। वह पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में छिपा था। सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के ऑपरेशन में उसे ढेर कर दिया गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो सुंजवान हमले का मास्टरमाइंड था मुफ्की वकास

पिछले महीने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मुफ्ती वकास आखिर अपने अंजाम को पहुंच गया। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साझा ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के इस आतंकी को मार गिराया गया। सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुफ्ती वकास पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के हतवार इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे नहीं घेरकर मार गिराया।

Published: undefined

गौरतलब है कि सुंजवान आर्मी कैंप पर 10 फरवरी को चार आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। छह जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मुफ्ती वकास ही था। सेना के सूत्रों का कहना है कि वकास पाकिस्तान से भागकर 2017 में कश्मीर आया था। तभी से वह जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर के तौर पर काम कर रहा था। ऐसी खबरें भी आई थीं कि उसने कई फिदाइन तैयार किए हैं। सुंजवान के अलावा लाथेपोरा सीआरपीएफ कैंप पर हमले की मास्टरमाइंड भी यही था। सुरक्षा बलों को उसके पास हथियार और आईईडी बनाने का सामान मिला है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined