देश

महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने चुनावी हलफनामे में छिपाया था आपराधिक मामला, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नोटिस जारी किया है। दरअसल सतीश उके नाम के एक शख्स ने याचिका लगाई थी कि 2014 के चुनाव में फडणवीस ने झूठा हलफनामा दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नोटिस जारी किया है। दरअसल, सीएम फडणवीस पर साल 2014 में गलत चुनावी हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगा है। दरअसल सतीश उके नाम के एक शख्स ने याचिका लगाई थी कि साल 2014 के चुनाव में फडणवीस ने झूठा हलफनामा दाखिल किया था। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फडणवीस ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपने हलफनामे में उनके खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं किया था।

Published: undefined

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर फडणवीस से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया मांगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सतीश उके की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा के लिए फडणवीस के चुनाव को रद्द करने की मांग की गई थी।

Published: undefined

याचिकाकर्ता सतीश उके ने साल 2015 में नागपुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका दायर की थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद उन्होंने सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां भी मजिस्ट्रेट को फिर से याचिका पर विचार करने के लिए कहा था। इसके बाद सीएम फडणवीस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जहां मजिस्ट्रेट के आदेश को सही ठहराया गया था। हाईकोर्ट के इस आदेश को सतीश ने अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined