प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। यहां पर सीवान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे हैं।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए ये सवाल पूछे हैं। एक सवाल में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इससे पहले कई बार रैलियां कर बिहारवासियों से कई वादे कर चुके हैं। सबसे पहले पीएम अपने पूर्व के भाषणों और वादों का अवलोकन और विश्लेषण करें। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की ओर से घोषणाओं के दिखावटी शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ का भी आरोप लगाया।
Published: undefined
तेजस्वी ने नीति आयोग और भारत सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा कि बिहार क्यों देश में सबसे फिसड्डी राज्यों में शामिल है, जहां प्रति व्यक्ति आय और साक्षरता दर सबसे कम है।
उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यों, जैसे सारण प्रमंडल में जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना और मढ़ौरा में रेल इंजन कारखाना, को उजागर किया, जो तेजस्वी के अनुसार एनडीए के शासन में उपेक्षित रहा।
Published: undefined
उन्होंने दावा किया कि एनडीए के 20 सालों में हजारों लोगों की हत्या और लड़कियों के साथ बलात्कार का जिक्र किया और इसको लेकर भी सवाल पूछा। तेजस्वी ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'अचेत अवस्था' को लेकर भी सवाल पूछा।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि गर्मी में गरीब कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य पर रैली के लिए भीड़ जुटाने का दबाव डाला जा रहा है। साथ ही, तेजस्वी ने एनडीए को "नेशनल दामाद आयोग" कहकर बीजेपी पर कटाक्ष किया। इसके अलावा, उन्होंने सिवान में "ऑपरेशन सिंदूर" और ट्रंप के कथित हस्तक्षेप जैसे विवादास्पद मुद्दों को उठाया।
Published: undefined
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी 20-21 जून को बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की यात्राओं पर रहेंगे। 20 जून को पीएम मोदी बिहार के बाद ओडिशा की भी यात्रा करेंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगे। वह इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined