देश

'बिहार में बनेगी “पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई” वाली सरकार, हर घर को देंगे सरकारी नौकरी', तेजस्वी का वादा

पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं आधा सच या झूठ नहीं बोलता। आप सब जानते हैं कि जो मैं कहता हूं, वह करता हूं। अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार की जनता मुख्यमंत्री बनेगी।”

तेजस्वी का वादा- हर घर को देंगे सरकारी नौकरी
तेजस्वी का वादा- हर घर को देंगे सरकारी नौकरी फोटो: सोशल मीडिया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार “पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई” वाली सरकार होगी।

Published: undefined

तेजस्वी का दावा

पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “मैं आधा सच या झूठ नहीं बोलता। आप सब जानते हैं कि जो मैं कहता हूं, वह करता हूं। अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार की जनता मुख्यमंत्री बनेगी।”

तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी और राज्य में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं ‘समाज में सक्रिय लोगों’ (कम्युनिटी मोबिलाइज़र्स) को नियमित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और रोजगार होगा, ताकि बिहार में विकास और सुशासन की नई नींव रखी जा सके।

Published: undefined

मुकेश सहनी का बीजेपी से सवाल 

वहीं महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी को नफरत की राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी से पूछा कि अगर राज्य में एक मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बनता है तो आपको इतनी परेशानी क्यों हो रही है। सहनी ने कहा कि बीजेपी को अल्पसंख्यकों की चिंता न करें। सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में इसको लेकर कोई मतभेद नहीं है। वीआईपी नेता ने दलित वोट बैंक और रोजगार के मुद्दे पर भी बीजेपी और पीएम मोदी के घेरा।

Published: undefined

आरजेडी नेता इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य भर में जोरदार प्रचार अभियान चला रहे हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर “ठहराव और झूठे दावों” का आरोप लगाते हुए खुद को युवाओं की आवाज़ और परिवर्तन का प्रतीक बता रहे हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined