देश

तेजस्वी यादव पहुंचे ईडी कार्यालय, RJD नेता बोले- लालू प्रसाद के परिवार को किया जा रहा तंग

तेजस्वी के यहां पहुंचने के पहले बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर पहुंच चुके थे। कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

तेजस्वी यादव/ फोटो: Getty Images
तेजस्वी यादव/ फोटो: Getty Images 

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियां विपक्षी नेताओं पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं। महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में छापा और पूछताछ का दौर जारी है। बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार से भी ईडी पूछताछ कर रही है। सोमवार को लालू यादव के बाद आज उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय (ईडी) पहुंचे। ईडी के अधिकारी उनसे नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ कर रहे हैं।

Published: undefined

तेजस्वी के यहां पहुंचने के पहले बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर पहुंच चुके थे। कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

Published: undefined

तेजस्वी के साथ पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, शक्ति यादव सहित कई लोग यहां पहुंचे। विधान पार्षद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार को तंग किया जा रहा है। सरकार गिरते ही ईडी के अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और 10 घंटे बैठाकर उनसे पूछताछ की गई।

Published: undefined

सोमवार को तेजस्वी के पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने 10 घंटे की पूछताछ में करीब 50 सवाल लालू यादव से पूछे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined