कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असम के लोग बेहतर के हकदार हैं और 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद उन्हें बेहतर मिलेगा।
गोगोई ने शर्मा पर कटाक्ष करते हुए उनके दावों को ‘‘ताजा फ्लॉप शो’’ करार दिया। कांग्रेस नेता अपने कथित पाकिस्तानी संबंधों के मामले में असम पुलिस की जांच की ओर इशारा कर रहे थे, जिसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।
Published: undefined
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे ऐसे मुख्यमंत्री के लिए दुख है, जिनके शब्दों ने सारी विश्वसनीयता खो दी है और जिनके कार्यों ने कुर्सी का मजाक उड़ाया है।’’
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री से जुड़े ‘‘कई शर्मनाक वाकये’’ सामने आए हैं।
Published: undefined
उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के ‘‘बॉडी डबल’’ (हूबहू दिखने वाले व्यक्ति) को देखा था। उन्होंने कहा, ‘‘ताजा फ्लॉप शो ‘राहुल गांधी के बॉडी डबल’ से भी बड़ा है। असम के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं। असम के लोगों को 2026 में इससे बेहतर मिलेगा।’’
Published: undefined
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined