कांग्रेस नेता राज बब्बर ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को ‘‘वोट जिहाद’’ और ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ जैसे नारों से उकसाया या भड़काया नहीं जा सकता।
पूर्व सांसद बब्बर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ का नारा इसलिए दिया क्योंकि हो सकता है कि उन्हें समझ आ गया है कि महाराष्ट्र के लोगों को कोई भी बांट नहीं सकता।
Published: undefined
बब्बर ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग हमेशा एक रहे हैं। उन्हें ‘‘वोट जिहाद’’ और ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ जैसे नारों से उकसाया या भड़काया नहीं जा सकता। जब देश का कोई नागरिक आजीविका की तलाश में मुंबई आता है तो कोई उससे उसकी जाति और धर्म के बारे में नहीं पूछता।’’
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सीट कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
Published: undefined
अजित पवार और अशोक चव्हाण का नाम लिए बिना बब्बर ने कहा कि ‘‘वोट जिहाद’’ और ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ जैसे नारों का विरोध उन लोगों ने भी किया है जो खुद को विपक्ष से अलग करके सत्तारूढ़ महायुति में शामिल हो गए।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख बब्बर ने कहा, ‘‘यहां तक कि (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी कहना पड़ा कि (उनके उत्तर प्रदेश के समकक्ष) योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के घटनाक्रम का जिक्र कर रहे थे। जबकि बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र की संस्कृति के खिलाफ है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined