देश

पीएम मोदी कहते हैं 2022 तक किसानों की आय करेंगे दोगुनी, उनकी मंत्री ने संसद में कहा, ऐसी कोई योजना नहीं

संसद में मोदी सरकार की मंत्री ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब पीएम मोदी खुद सार्वजनिक भाषणों में यह कहते हुए आ रहे हैं कि उनकी सराकर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की योजना बना रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री अब तक यह दावा करते आ रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार योजना बना रही है। लेकिन, पीएम मोदी का यह दावा उन्हीं की मंत्री ने संसद में झूठा साबित कर दिया है। शीतकालीन सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि सरकार की ओर से खाद्य प्रसंस्करण के जरिए किसानों की आय को दोगुनी करने की कोई योजना सरकार नहीं बना रही है। संसद में मोदी सरकार की मंत्री ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब पीएम मोदी खुद सार्वजनिक भाषणों में यह कहते हुए आ रहे हैं कि उनकी सराकर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की योजना बना रही है।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, किसानों को लेकर सांसद आर पार्थिपन और जोएस जॉर्ज ने सरकार से कुछ सवाल पूछे थे। इन्हीं सवालों में उनका एक सवाल था कि क्या खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री यह बताएंगी कि सरकार खाद्य प्रसंस्करण के जरिए किसानों की आय को दोगुना करने की कोई योजना बना रही है? अगर हां तो ब्यौरा क्या है? इस पर 18 दिसंबर को दिए गए लिखित में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नहीं में जवाब दिया। इसका मतलब यह है कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर सरकार कोई योजना नहीं बना रही है।

Published: 20 Dec 2018, 10:38 AM IST

सांसदों के सवाल के जवाब में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यह जताने और जोर देने की कोशिश की भले सरकार के पास किसानों की आय को दोगुनी करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन सरकार इस ओर अग्रसर है। उन्होंने सांसदों के सवाल के जवाब में यह बात भी कही कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने और विकास के लिए मंत्रालय केंद्रीय क्षेत्र की एक स्कीम-प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना को चला रहा है। पीएमकेएसवाई एक व्यापक पैकेज है, जिसका मकसद दूसरी बातों के साथ कृषि उत्पादों की बर्बादी को कम करना और देश में खाद्य प्रसंस्करण के स्तर को बढ़ाना है।

मोदी सरकार की मंत्री के इस जवाब से सरकार के सारे दावे झूठे साबित हुए हैं। इससे पहले 20 जुलाई को पीआइबी की ओर एक विज्ञप्ति सरकार द्वारा जारी की गई थी। विज्ञप्ति में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय करने की बात कही गई थी। यही नहीं उसमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अंतर मंत्रालई समिति गठित करने की जानकारी भी दी गई थी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या सरकार ने यह सारी सूचनाएं गलत दी थीं?

Published: 20 Dec 2018, 10:38 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Dec 2018, 10:38 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए

  • ,
  • अखिलेश यादव का RSS पर बड़ा हमला, कहा- ये दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, वोट के लिए आरक्षण पर बदले इसके सुर

  • ,
  • प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर मोदी को घेरा, पूछा- वह देश छोड़कर भाग गया, पीएम को पता कैसे नहीं चला

  • ,
  • खेल: पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने की रिंकू सिंह की तारीफ और तीरंदाज दीपिका फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल

  • ,
  • गुजरात के पाटन की जनता से राहुल गांधी का वादा- सत्ता में आने पर कांग्रेस जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी