
कांग्रेस पार्टी के सांसद सुखदेव भगत ने कांग्रेस की रैली में आई भीड़ को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। नागरिकों के वोट के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
Published: undefined
सुखदेव भगत ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में जनसैलाब उमड़ा, जिससे कह सकते हैं कि लोगों में आक्रोश है। रैली में यह प्रदर्शन हुआ कि चुनाव आयोग और बीजेपी से लोग कितने नाराज हैं।
उन्होंने कहा, "अप्रत्यक्ष रूप से गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। जिस तरह वोट काटे जा रहे हैं, आने वाले समय में इसी तरह राशन कार्ड और अन्य जरूरी चीजों से उनके नाम हटाए जा सकते हैं।"
Published: undefined
इसी बीच, कांग्रेस सांसद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर राहुल गांधी की टिप्पणी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मोहन भागवत ने शक्ति की बात की। इस पर राहुल गांधी ने दिल्ली की रैली में कांग्रेस की विचारधारा की बात की। हमारे हथियार, देश के हथियार और परंपरा ये सभी सत्य में निहित हैं, शक्ति में नहीं हैं। शक्ति को गलत तरीके से भी हासिल किया जा सकता है।"
Published: undefined
घुसपैठियों के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार को चुनौती दी और कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री बताएं कि बिहार में कितने विदेशी नागरिक थे और कितने लोगों को पकड़ा गया। सरकार को यह आंकड़े देने चाहिए।" सुखदेव भगत ने कहा कि अपने आप को बचाने के लिए सत्तापक्ष की तरफ से सिर्फ एक नैरेटिव सेट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Published: undefined
नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "मैं यह अपेक्षा करता हूं कि संवैधानिक मूल्यों को लेकर वह आगे बढ़ें।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined