झारखंड की राजधानी रांची में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘अंतिम जोहार’ (अंतिम प्रणाम) संदेश वाले होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाए गए।
गुर्दे संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे शिबू सोरेन का सोमवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
रांची के करमटोली चौक पर एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है जिस पर लिखा है, ‘‘अंतिम जोहार... विनम्र श्रद्धांजलि, झारखंड राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन।’’
Published: undefined
करमटोली में लगे बड़े से होर्डिंग को देखकर एक राहगीर रमेश हांसदा (45) ने कहा, ‘‘झारखंड ने शिबू सोरेन जैसा नेता कभी नहीं देखा। झारखंड के लिए उनका योगदान हमेशा राज्य के हर नागरिक के दिल में रहेगा।’’
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और शिबू सोरेन के समर्थक अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही उनके मोराबादी स्थित आवास पर कतार में खड़े दिखे।
Published: undefined
जेएमएम के एक नेता ने बताया कि शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा लाया जाएगा, जहां मंगलवार सुबह मंत्री, विधायक और अन्य गणमान्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को झारखंड के रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया जाएगा, जहां राज्यसभा सदस्य का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Published: undefined
मंगलवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि अधिकतर निजी शिक्षण संस्थानों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में अवकाश घोषित किया है।
‘फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ (एफजेसीसीआई) जैसे व्यापारिक संगठनों ने व्यापारियों से गुरुजी के सम्मान में अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined