देश

वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए UDF शिक्षा सुनिश्चित करेगा, प्रियंका बोलीं- हम आपको वह वापस नहीं...

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वह भूस्खलन के बाद यहां आईं तो उन्होंने लोगों की पीड़ा और कष्ट देखा। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वायनाड में
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वायनाड में 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सुनिश्चित करेगा कि वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित सभी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकें।

यहां कलपेट्टा के मुंडक्कई-चूरलमाला क्षेत्रों में आई आपदा से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए आयोजित उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि कई बच्चों ने अपने पूरे परिवार को खो दिया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियों में, हम सभी इस बात को लेकर बहुत चिंतित थे कि वे अपनी शिक्षा कैसे जारी रखेंगे। यूडीएफ में हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे कि वे अपनी पढ़ाई जारी रखें।’’

कांग्रेस सांसद ने प्रभावित विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने में विभिन्न संस्थाओं की पहल की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वायनाड के 121 छात्र वर्तमान में एनआईसीएचई (कन्याकुमारी) में अध्ययन कर रहे हैं। मैं छात्रवृत्ति के लिए एनआईसीएचई (कन्याकुमारी) के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिसमें पूर्ण छात्रवृत्ति, छात्रावास और मेस शुल्क माफी शामिल है। मैं वायनाड के चार छात्रों को वित्तपोषित करने के लिए कर्नाटक के येनेपोया विश्वविद्यालय की भी सराहना करती हूं।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वह भूस्खलन के बाद यहां आईं तो उन्होंने लोगों की पीड़ा और कष्ट देखा। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल बाहर से कल्पना कर सकते हैं और समझ सकते हैं, लेकिन यह आप ही हैं जिन्होंने वास्तव में कष्ट झेले हैं और अपने प्रियजनों के बिना रह रहे हैं। हम आपको वह वापस नहीं दे सकते जो आपने खोया है, लेकिन हम जो कर सकते हैं वह यह है कि भविष्य में आपके लिए जीवन को आसान बना सकते हैं।’’

Published: undefined

प्रियंका ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में, सभी ने चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल या विचारधारा के हों, वायनाड के लोगों की बेहतरी के लिए प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘देश भर के लोगों ने आपकी मदद की और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने यहां वायनाड में जो कुछ देखा, वह आपकी भावना, शक्ति, बहादुरी और साहस है, बावजूद इसके कि आपने बहुत कुछ सहा है।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने शैक्षिक पुनर्वास पर केंद्रित एक समर्पित कार्यालय स्थापित करने के लिए कलपेट्टा विधायक टी सिद्दीकी की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘एमएलए केयर्स परियोजना के तहत, वह (सिद्दीकी) न केवल छात्रों के लिए धन जुटाते हैं, बल्कि उनके लिए शुल्क छूट प्रदान करने के वास्ते कॉलेजों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत भी करते हैं।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined