देश

बजट 2019 LIVE: बजट से मोदी सरकार ने किसी भी तबके को राहत नहीं दी, उलटे कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी- चिदंबरम

पूव वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री ने समाज के किसी भी तबके को राहत प्रदान नहीं की है। इसके उलट उन्होंने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में वृद्धि की गई है और करदाताओं पर भी टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

मोदी जी की नई सरकार लोग, युवाओं, गरीबों और किसानों के खिलाफ है: रणदीप सुरेजवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी की नई सरकार की बजट युवाओं, गरीबों और किसानों के खिलाफ है। वित्त मंत्री में एक बार भी किसानों की समस्‍या का जिक्र तक नहीं किया. उन्‍होंने नहीं बताया कि किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी या रोजगार कैसे पैदा होंगे।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट पर बोले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह- समाज के किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बजट को बताया अच्छा, कहा- मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत

बजट 2019 से उम्मीदें थीं, लेकिन वे दुखी हैं: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि लोगों को बजट 2019 से उम्मीदें थीं, लेकिन वे दुखी हैं। यह विकास के खिलाफ है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में वृद्धि का वादा किया, जो झूठा रहा। किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा है, वे खराब स्थिति में हैं। बजट में किसान के लिए कोई बाते नहीं

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट 2019: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बजट बहुत प्रगतिशील है

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने बजट 2019 का स्वागत किया

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने बजट 2019 का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि न केवल इसलिए कि हमारे कुछ विचारों और सुझावों को वित्त मंत्री द्वारा शामिल किया गया है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह एक बजट है जो विकास को तेज करने पर ध्यान केंद्रित करता है, देश में निजी निवेश को बढ़ावा देता है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट से वित्त मंत्री ने समाज के किसी भी तबके को राहत प्रदान नहीं की है: चिदंबरम

चिदंबरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वित्त मंत्री ने समाज के किसी भी तबके को राहत प्रदान नहीं की है। इसके उलट उन्होंने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में वृद्धि की गई है और करदाताओं पर भी टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “बजट भाषण में किसी तरह के ढांचागत सुधार का कोई जिक्र नहीं है। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भारत के 5 खरब की अर्थव्यस्था बनने की बात कही, लेकिन इस बजट से सबसे अधिक निराशा उन्हें ही हुई होगी।”

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

मोदी सरकार का ये बजट नीरस बजट है: पी चिदंबरम

बजट पर प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, “2019-20 का बजट एक नीरस बजट है। यह एक ऐसा बजट है, जिसमें न तो कुल राजस्व, कुल खर्च, वित्तीय घाटा और राजस्व घाटा का कोई जिक्र नहीं है, न ही मनरेगा, मिड डे मील और स्वास्थ्य देखभाल जैसी योजना के लिए धनराशि तय की गई है।”

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट में कुछ नया नहीं है: अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी की घोषणाओं में कुछ नया नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम के विजन की बात ठीक है, लेकिन उस विजन को हासिल करने के लिए एक रोडमैप होना चाहिए, जोकि बजट में नहीं है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

ये एक व्यापक बजट है: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत

राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.3 प्रतिशत रहा: वित्त मंत्री

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.3 प्रतिशत रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष में 3.4 प्रतिशत रहा था।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है: राजनाथ सिंह

मोदी सरकार ने लुभावन बजट पेश करने की कोशिश की

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, “केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा बजट को हर मामले में ओर हर स्तर पर लुभावना बनाने की पूरी कोशिश की गई है, लेकिन देखना है कि इनका यह बजट जमीनी हकीकत में देश की आमजनता के लिए कितना लाभदायक सिद्ध होता है, जबकि पूरा देश गरीबी, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से पीड़ित और परेशान है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

निर्मला सीतारमण ने एक अच्छा बजट पेश किया: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

पीएम मोदी ने बजट की तारीफ की

बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि ये देश को समृद्ध और जन-जन को समृद्ध बनाने वाला बजट है। इस बजट से गरीबों को बल मिलेगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

“इस बजट में कुछ भी नया नहीं, पुराने वादों को दोहराया गया है: अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इस बजट में कुछ भी नया नहीं, पुराने वादों को दोहराया गया है। वे न्यू इंडिया की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट एक नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है। बजट में कोई नई बात नहीं, रोजगार सृजन की कोई योजना नहीं, कोई नई पहल नहीं।”

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट 2019: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कसा तंज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद में पेश किया। इस बजट पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सर्वाधिक मंशा लेकिन दिखी बहुत कम सामग्री। सबसे ज्यादा मुहावरे, लेकिन सबसे ज्यादा कैच प्वाइंट्स।”

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने पर छूट, सस्ते भी होंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने पर इनकम टैक्स में 1.5 लाख की अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी। यह छूट वाहन खरीदने को लिए गए लोन पर दिए जाने वाले ब्याज पर मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की जीएसटी दर में भी कटौती होगी। इसे 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत किया जाएगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 350 और निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट

बजट देश के लोगों की उम्मीदों को पूरा करता है: सीएम योगी आदित्यनाथ

आम बजट 2019 पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पेश किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। बजट देश के लोगों की उम्मीदों को पूरा करता है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

जन धन खाते पर महिलाओं को 5 हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा: निर्मला सीतारमण

जन धन खाते पर महिलाओं को 5 हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा। मुद्रा स्कीम से मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट भाषण के बाद लोकसभा 8 जुलाई तक स्थगित

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया। इसके बाद लोकसभा की कार्रवाई आठ जुलाई सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर बजट भाषण पेश करने के लिए बधाई दी और सदन के अन्य सदस्यों को भी बजट भाषण सुनने के लिए बधाई दी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा की कार्रवाई आठ जुलाई (सोमवार) को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

इस साल बजटीय घाटा 3.4 फीसदी से घटकर 3.3 पर्सेंट पर आया: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट 2019: सोना और तंबाकू हुआ महंगा

सोना पर टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगेगा: वित्त मंत्री

पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का सरकार ने ऐलान किया है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा: वित्त मंत्री

सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर बदलाव किया है। 5 लाख रुपये तक के इनकम पर अब आपको टैक्स नहीं देना होगा। अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा।

इनकम टैक्स रिटर्न में पैन और आधार कार्ड दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

मध्यम वर्ग के लिए बड़ा ऐलान, 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर 1.5 लाख रुपये की मिलेगी अतिरिक्त छूट

मध्यम वर्ग के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी। हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा 2.5 लाख रुपये तक का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर भी छूट दी जाएगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

400 सौ करोड़ वाली कंपनी पर 25 प्रतिशत करः वित्त मंत्री

400 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनियों को सरकार ने राहत दी है। 400 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 25 प्रतिशत कॉरपोरेट टैक्स लगेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि 5 साल में 78 प्रतिशत प्रत्यक्ष कर बढ़ा। उन्होंने कहा कि करदाताओं के पैसे से ही देश का विकास संभव है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

एयर इंडिया में विनिवेश किया जाएगा: वित्त मंत्री

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विनिवेश के जरिए सरकार 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाएगी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया में भी विनिवेश किया जाएगा। साथ ही सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा आरबीआई कंट्रोल करेगी। सरकार ने 1 से 20 रुपये के नए सिक्कों का ऐलान किया है, जिन्हें जल्द लोगों के लिए जारी किया जाएगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये दी जाएगी: वित्त मंत्री

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 सरकारी बैंक कर्ज से बाहर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में कमर्शियल बैंकों का एनपीए 1 लाख करोड़ रुपये घटा है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

पीएम आवास योजना के तहत 81 लाख से ज्यादा आवासों के निर्माण को मंजूरी: वित्त मंत्री

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 81 लाख से ज्यादा आवासों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिसमें 24 लाख आवास लाभार्थियों को आवंटित किए गए।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट के बीच सेंसेक्स 118 अंकों से ज्यादा गिरा

भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआई को आधार कार्ड दिया जाएगा: वित्त मंत्री

बजट में सरकार ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआई के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआई को आधार कार्ड देगी। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि एनआरआई को अब 180 दिनों तक भारत में रहने की जरूरत नहीं है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

मुद्री योजना के तहत 1 लाख रुपये लोन देने का ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मुद्री योजना के तहत 1 लाख रुपये तक का लोन देगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

इस साल 2 अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा देश: वित्त मंत्री

नेशनल रीसर्च फाउण्डेशन की स्थापना की जाएगी: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति लाएगी। उन्होंने कहा कि देश में नेशनल रीसर्च फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति पर अनुसंधान केंद्र भी बनाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि दुनिया के टॉप 200 कॉलेज में भारत के सिर्फ 3 कॉलेज हैं, ऐसे में सरकार इन संख्या को बढ़ाने पर जोर देगी। उन्होंने ‘स्‍टडी इन इंडिया’ कार्यक्रम शुरू करने का भी ऐलान किया।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

2014 के बाद 9.6 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद 9.6 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि 5.6 लाख गांव आज देश में खुले से शौच से मुक्त हो गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अभी तक 2 करोड़ लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया गया है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

कृषि अवसंरचना में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि कृषि अवसंरचना में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनाएगी। उन्होंने बताया कि दालों के मामले में देश आत्मनिर्भर बना है। उनहोंने कहा कि सरकार का लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार डेयरी के कामों को भी बढ़ावा देगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री देश का बजट पेश करते हुए कहा कि स्फूर्ति के जरिए देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना का ऐलान किया

लोकसभा में देश का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना का ऐलान किया। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण भारत के लिए मत्स्य उद्योग बेहद खास है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

2022 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने देश का बजट पेश करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का विचार था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, हमारी सरकार अपनी हर योजना में अंतोदय को बढ़ावा देने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का केंद्र बिंदु गांव, किसान और गरीब है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

2022 तक देश के हर गांव की महिला को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का ऐलान

वित्त मंत्री ने देश का बजट पेश करते हुए कहा कि गांव, गरीब और किसान हमारी हर योजना के केंद्र बिंदु हैं। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत 7 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं। सरकार 2022 तक भारत के हर गांव की महिला को उज्जवला योजना के तहत गैस मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट में एफडीआई को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने बजच भाषण में ऐलान करते हुए कहा कि मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीमा सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई पर भी विचार किया जा रहा है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट में छोटे दुकानदारों को पेंशन देने का ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया कि छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसका फायदा 3 करोड़ से ज्यादा छोटे दुकानदारों को मिलेगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट में वित्त मंत्री ने नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया

वित्त मंत्री ने बजट में नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इसे रूपे कार्ड की मदद से चलाया जा सकेगा, जिसमें बस का टिकट, पार्किंग का खर्चा, रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ाने का ऐलान, ‘वन नेशन, वन ग्रिड’ पर जोर

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है। उन्होंने कहा कि सरकार का अगला बड़ा लक्ष्य जल रास्ते को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन, वन ग्रिड’ के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही ऐलान किया कि सरकार रेलवे में निजी भागेदारी को बढ़ाने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास के लिए पीपीपी मॉडल को लागू किया जाएगा।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

हम ‘मेक इन इंडिया’ के जरिए स्वदेशी की तरफ बढ़ रहे हैं: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि हम ‘मेक इन इंडिया’ के जरिए स्वदेशी की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देश को आधुनिक भी बना रही है। उन्होंने कहा कि 657 किमी. मेट्रो को चालू किया गया है, जबकि 300 किमी. नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा अगला उदेश्य देश के अंदर ही जल मार्ग शुरू करने की है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट में 'वन नेशन, वन ग्रिड' प्लान का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए 'वन नेशन, वन ग्रिड' प्लान का ऐलान किया।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है। भारतमाला के जरिए हम देश में सड़क हर गांव तक पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने विकास की बात करते हुए अपनी सरकारी की कई योजनाओं को गिनाया, जिसमें मुद्रा योजना, सागरमाला, मेक इन इंडिया जैसी योजनाएं शामिल हैं।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

खाद्य सुरक्षा पर प्रतिवर्ष औसत से दोगुना खर्च किया: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कि खाद्य सुरक्षा पर प्रतिवर्ष औसत से दोगुना खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

उद्योग अब रोजगार पैदा कर रहे हैं: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय उद्योग अब रोजगार पैदा कर रहे हैं। विदेशी-घरेलू निवेश के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने में हमें 55 साल लग गए, लेकिन हम इसी साल 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो जाएंगे। मोदी सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं उन पर सरकार तेजी से काम कर रही है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान वर्ष में 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान वर्ष में ही 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी। यह अब दुनिया में छठा सबसे बड़ा है। 5 साल पहले यह 11वें स्थान पर था।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

सरकारी प्रक्रिया को सरल बनाएंगे: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकारी प्रक्रिया को सरल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रहित भारत बनाने की हमारी सरकार कोशिश कर रही है।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 2019-20 का बजट पेश कर रही हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। सीतारमण ने कहा कि इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है। इस चुनाव में लोगों ने भरपूर वोट दिया। पहली बार महिला, युवा, बुजुर्गों ने अच्छा काम करने वाली सरकार पर भरोसा जताया।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

कैबिनेट की बैठक में बजट को मिली मंजूरी, थोड़ी देर में लोकसभा में पेश होगा बजट

संसद भवन में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में लोकसभा में बजट पेश करेंगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता संसद में पहुंचे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता संसद में पहुंचे। निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

संसद भवन लाई गईं बजट की कॉपियां

लोकसभा में कुछ ही देर में बजट पेश होगा। बजट पेश होने से पहले बजट की कॉपियां संसद भवन में लाई गई हैं। यह प्रतियां सभी सांसदों को दी जाएंगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कैबिनेट की बैठक शुरू

राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं। संसद भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में निर्मला सीतारमण हिस्सा ले रही हैं। कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी, इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक

राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें निर्मला सीतारमण हिस्सा लेंगी। कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी, इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलीं वित्त निर्मला सीतारमण, राष्ट्रपति ने बजट पर लगाई मुहर

लोकसभा में बजट पेश करने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से संसद भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने बजट पर मुहर लगा दी है। लोकसभा में 11 बजे निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट पेश होने से पहले संसद भवन में 10:15 बजे केंद्री कैबिनेट की बैठक होगी

लोकसभा में बजट पेश होने से पहले संसद भवन में 10:15 बजे केंद्री कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

ब्रीफकेस की जगह कपड़े में बजट का होना भारतीय परंपरा को दर्शाता है: मुख्य आर्थिक सलाहकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथ में बजट ब्रीफकेस नहीं होने पर मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन ने कहा, “यह भारतीय परंपरा को दर्शाता है। यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से हमारे प्रस्थान का प्रतीक है। यह एक बजट नहीं है, लेकिन एक 'बही खाता' है।”

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

वित्त मंत्रालय से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुई हैं। बजट पेश करने से पहले वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। इसके बाद 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथों में नहीं दिखा ब्रीफकेस

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब वित्त मंत्री पहुंचीं तो उनके हाथों में बजय का ब्रीफकेस नहीं था। हर बार जब बजट की तस्वीर आती है तब वित्त मंत्री के हाथों में एक ब्रीफकेस रहता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिखा। वित्त मंत्री के हाथों में एक लाल कपड़ा था, जिसमें बजट की कॉपी बंद थी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 5 साल के न्यूनतम स्तर 6.8 तक गिरी थी

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट मौसम विभाग के देश के कुछ भागों में बारिश सामान्य से कम रहने की आशंकाओं के बीच करने जा रही है। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 5 साल के न्यूनतम स्तर 6.8 तक गिर गई थी।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूजा की

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज करेगी पेश

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट होगा। बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई मोदी सरकार के सामने आर्थिक सुधार के साथ लोकलुभावन योजनाओं को कैसे लागू किया जाए यह सबसे बड़ी चुनौती होगी। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची हैं।

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Jul 2019, 9:02 AM IST