देश

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने ही रची थी दुर्घटना की साजिश? वकील के भाई के पास है तस्वीरें

उन्नाव रेप पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कुलदीप सेंगर के व्यक्तियों के उनके घर तक पीछा करने और परिवार को धमकी देने के साक्ष्य के रूप में तस्वीरें मौजूद हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उन्नाव रेप पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कुलदीप सेंगर के व्यक्तियों के उनके घर तक पीछा करने और परिवार को धमकी देने के साक्ष्य के रूप में तस्वीरें मौजूद हैं।

Published: undefined

वकील महेंद्र सिंह, उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता के साथ रायबरेली में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। तस्वीरों को दिखाते हुए देवेंद्र सिंह ने कहा कि मनोज सेंगर (विधायक का भाई) और हरि पाल सिंह को उनके घर के बाहर देखा गया था। हरि पाल सिंह कार दुर्घटना की साजिश रचने का आरोपी है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "वे मेरे भाई को मामले से पीछे हटने के संदेश भेजते हैं। हमने इन तस्वीरों के साथ देश के प्रधान न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को 12 जुलाई को पत्र भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।"

Published: undefined

दुष्कर्म पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह रविवार को पीड़िता के साथ उसके चाचा से मिलने रायबरेली गए थे, जो रायबरेली जेल में बंद हैं। वे वापस लौट रहे थे, जब उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। सिंह गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। उनके सिर में कई चोटें आई हैं।

Published: undefined

देवेंद्र सिंह ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता ने बीते एक साल में अपने जीवन को लेकर खतरे का दावा करते हुए संबंधित अधिकारियों को 33 से ज्यादा पत्र भेजे हैं, लेकिन किसी ने इनका संज्ञान नहीं लिया। इस बीच आरोपी विधायक के संबंधी ने कहा कि तस्वीरें पुरानी हैं और इसका फायदा लेने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर में संगाई महोत्सव को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ, सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प