देश

UPSC का फाइनल रिजल्ट जारी, जानिए किसने किया टॉप

प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2019 में प्रदीप सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभा वर्मा ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। यह जानकारी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2019 में प्रदीप सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभा वर्मा ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। यह जानकारी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने दी। यूपीएससी के अनुसार, 2019 में आयोजित परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवार सिविल सेवा के लिए चयनित हुए हैं। इनमें से 304 सामान्य वर्ग से, 78 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग से 251, अनुसूचित जाति (एससी) से 129 और 67 अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से हैं। ईडब्ल्यू वर्ग को पहली बार परीक्षा में 2019 में लागू किया गया था।

Published: undefined

यूपीएससी ने चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची 2019 सितंबर में हुई सिविल सेवा की लिखित परीक्षा और इस वर्ष फरवरी में हुए साक्षात्कार के आधार पर घोषित की है।

Published: undefined

सूची के अनुसार, प्रदीप सिंह के बाद दूसरा व तीसरा स्थान क्रमश: जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा ने हासिल किया है। यूपीएससी के अनुसार, 11 उम्मीदवारों के नतीजे फिलहाल रोक लिए गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined