देश

छह अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, उसी दिन आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त की तारीख घोषित की है। चुनाव आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की कि मतगणना अगर जरूरी हो तो उसी दिन की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है और नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त की तारीख घोषित की है। चुनाव आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की कि मतगणना अगर जरूरी हो तो उसी दिन की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है और नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी।

Published: undefined

बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
इस साल 16वें उप राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज में राज्य सभा के 233 निर्वाचित सदस्य हैं, राज्य सभा के 12 नामित सदस्य हैं और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य हैं। इस तरह इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 788 सदस्य हैं।

Published: undefined

इसमें प्रत्येक सदस्य के वोट की वैल्यू एक ही होती है। केंद्र सरकार की सलाह पर चुनाव आयोग रोटेशन पर इसके लिए लोकसभा और राज्य सभा के महासचिव की नियुक्ति रिटर्निग ऑफिसर के रूप में करता है।

Published: undefined

इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा के महासचिव रिटर्निग ऑफिसर होंगे। चुनाव आयोग ने साथ ही यह स्पष्ट किया है कि राजनीतिक दल अपने सांसदों को उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कोई व्हीप जारी नहीं कर सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined