देश

Video: राहुल ने कपड़ा फैक्ट्री का दौरा किया, बोले- सरकार के सहयोग और सही बुनियादी ढांचे...

राहुल गांधी के अनुसार, यह दृढ़ विश्वास है कि अगर सरकार सही उपायों का समर्थन करती है तो भारत (जो कपड़ा निर्यात में चीन से लगभग 10 गुना पीछे है) एक बार फिर कपड़ा क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बन सकता है।

 राहुल ने कपड़ा फैक्ट्री का दौरा किया
राहुल ने कपड़ा फैक्ट्री का दौरा किया 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि सरकार के सहयोग और सही बुनियादी ढांचे की बदौलत भारत कपड़ा के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बन सकता है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यहां कपड़ा फैक्टरी का दौरा किया और उसका वीडियो कई सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया।

Published: undefined

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की कपड़े की विरासत बेजोड़ है, हर 100 किमी पर एक नई कला और एक नई कहानी। लेकिन आज, हमारे अधिकांश कपास के बीज और खेती की तकनीक विदेशी कंपनियों पर निर्भर हैं। हमारे किसानों को कम भुगतान मिलता है और हमारी आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ा है।’’

Published: undefined

राहुल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली में ‘एचपी सिंह फैब्रिक्स’ चलाने वाले परिवार से मिले ताकि आपूर्ति श्रृंखला को समझा जा सके।

राहुल गांधी के अनुसार, यह दृढ़ विश्वास है कि अगर सरकार सही उपायों का समर्थन करती है तो भारत (जो कपड़ा निर्यात में चीन से लगभग 10 गुना पीछे है) एक बार फिर कपड़ा क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बन सकता है।

Published: undefined

उन्होंने जोर दिया कि स्वदेशी कपास में निवेश करना, एकीकृत कपड़ा क्षेत्र का निर्माण करना और भारत के नेतृत्व वाली वैश्विक प्रमाणन प्रणाली स्थापित करना महत्वपूर्ण है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मूल्य श्रृंखला में हर हाथ के लिए सही बुनियादी ढांचे और सम्मान के साथ, भारत एक बार फिर कपड़ा बाजार पर अधिकार कर लेगा।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined