देश

‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक सितंबर को एक पड़ाव पर पहुंचेगी, मंजिल नवंबर में हासिल होगी, BJP और EC पर बरसे महागठबंधन के नेता

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा मीडिया से बात करते हुए
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा मीडिया से बात करते हुए फोटो: वीडियो ग्रैब

बिहार में विपक्षी महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में ‘‘वोट चोरी’’ के माध्यम से लोगों के अधिकारों की चोरी की जा रही है।

उन्होंने इस साल के आखिर में संभावित राज्य विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक सितंबर को अपने समापन के साथ एक पड़ाव पर पहुंचेगी, लेकिन मंजिल नवंबर में हासिल होगी।

‘वोट अधिकार यात्रा’ अपने 10वें दिन सुपौल से शुरू होकर दोपहर में मधुबनी पहुंची। यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक जनसभा में जरिए होगा।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘देश और बिहार में नए नारे की गूंज सुनाई दे रही है कि वोट चोर, गद्दी छोड़। यह नारा अब पूरे देश का नारा बन चुका है।’’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा से नई क्रांति का आगाज हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि बिहार में ‘वोट चोरी’ के प्रमाण निरंतर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना, मधुबनी और पूर्वी चंपारण में 10.63 लाख वोट काटे गए हैं।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘वोट चोरी से हक चोरी की जा रही है।’’

Published: undefined

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ‘मत डकैती’ के खिलाफ आगाज है।

उन्होंने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह चुनाव सरकार नहीं, सरोकार बदलने का है। बिहार को बुनियादी रूप से बदलाव की जरूरत है।’’

झा ने कहा कि यह यात्रा एक सितंबर को एक पड़ाव पर पहुंचेंगी, लेकिन इसकी मंजिल नवंबर का महीना है तथा बिहार नवंबर में अपनी मंजिल हासिल करेगा।

Published: undefined

मनोज झा ने कहा कि आजादी के बाद चुनाव आयोग के सामने इतने सवालिया निशान कभी खड़े नहीं हुए, जितने आज हैं। आज गैर-पारदर्शिता चुनाव आयोग का गहना बन गया है।

उन्होंने कहा कि हम पहले सुप्रीम कोर्ट नहीं गए, बल्कि चुनाव आयोग के पास गए और उनसे कहा कि ये अन्याय है, इससे वोट चोरी होगी। लेकिन चुनाव आयोग का अहंकार ऐसा है कि एक महीने में लोगों से दस्तावेज जुटाने को कह दिया गया। जब हम सुप्रीम कोर्ट गए तो राहत मिली, लेकिन परेशानी कम नहीं हुई है। आज भी दिक्कतें हैं, जिन्हें दबाने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के सुपौल से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined